विज्ञापन

Rajasthan Children Missing: जयपुर पुलिस और परिजन ढूंढते रहे, बच्चे घर आए और चुपके से कपड़े लेकर फिर भाग गए

जयपुर के करणी विहार से लापता हुए दो भाई संजय और समीर अचानक घर लौटे, लेकिन फिर गायब हो गए. दोनों दीवार फांदकर घर में घुसे, कपड़े लिए और फिर भाग गए. CCTV में कैद हुई इस चौंकाने वाली घटना से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें.

Rajasthan Children Missing: जयपुर पुलिस और परिजन ढूंढते रहे, बच्चे घर आए और चुपके से कपड़े लेकर फिर भाग गए
जयपुर में लापता हुए दो बच्चे घर लौटकर फिर भागे

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से कुछ दिन पहले लापता हुए 6 बच्चों की सनसनीखेज कहानी में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. इस पूरे मामले ने शहर से लेकर पुलिस तक, सबको हैरान कर दिया है. जहां पुलिस और परिवार वाले उन्हें लगातार ढूंढ रहे थे, वहीं उन्हीं में से दो भाई, संजय और समीर, चुपके से अपने घर वापस आ गए. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ. 

दीवार फांदकर घर में घुसे

उनका मकसद घर लौटना नहीं, बल्कि कुछ और ही था. घर लौटने का तरीका भी हैरान करने वाला था. दोनों भाई घर के मुख्य दरवाजे से नहीं, बल्कि दीवार फांदकर अंदर घुसे. जब वे घर में घुसे, उस समय परिवार के लोग बाहर उन्हें ढूंढने में लगे हुए थे. घर खाली देखकर बच्चों ने मौका का फायदा उठाया. वे सीधा घर के अंदर गए, अपने कपड़े और बाकी सामान लिया और फिर से फरार हो गए.

बैग में सामान भरकर फरार हुए 

घर में लगे CCTV फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों बच्चे दीवार पर चढ़कर घर के अंदर कूदते हैं. वे जानते थे कि घर में कोई नहीं है. थोड़ी देर बाद, वे बैग और कुछ सामान लेकर बाहर निकलते दिखते हैं.

--------------------------------------------------

मामले से जुड़े बड़े सवाल

Q1: ये बच्चे कौन हैं और कहां से लापता हुए थे?
A: ये बच्चे जयपुर के करणी विहार इलाके के रहने वाले हैं. लापता होने वाले बच्चों में संजय सिंह और समीर सिंह नामक दो भाई शामिल हैं, जो अब घर वापस लौटकर फिर भाग गए हैं.

Q2: ये कितने बच्चे लापता हुए थे?
A: शुरू में 6 बच्चे लापता हुए थे, जिनमें से 5 एक ही परिवार के थे. अब इनमें से दो भाई, संजय और समीर वापस आए और फिर भाग गए.

Q3: घर वापस आकर बच्चों ने क्या किया?
A: वे घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे। उन्होंने अपने कपड़े और कुछ सामान लिया और फिर से फरार हो गए.

Q4: इस घटना का खुलासा कैसे हुआ?
A: यह पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसे बाद में परिवार वालों ने देखा.

Q5. पुलिस इस मामले में क्या कर रही है?
A: पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और बच्चों को फिर से ढूंढने की कोशिश कर रही है. वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चों के भागने की वजह क्या है.

--------------------------------------------------

CCTV के सहारे जांच में जुटी पुलिस 

इस घटना के बाद से परिवार और भी सदमे में है. वे समझ नहीं पा रहे कि बच्चे ऐसा क्यों कर रहे हैं. पहले लापता हुए, फिर चुपके से घर वापस आए, सामान लिया और फिर भाग गए. ये सब एक सोची-समझी साजिश लग रही है. पुलिस भी अब इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर इन बच्चों का इरादा क्या है और वे कहां जा सकते हैं.

योजना के तहत काम कर रहे बच्चे?

यह पूरा मामला एक पहेली बन गया है. पहले घर से गायब होना, फिर नोट छोड़ना और अब चुपके से घर लौटकर सामान ले जाना और फिर से फरार हो जाना. ये सब कुछ दिखाता है कि बच्चे शायद किसी योजना के तहत काम कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वे इस फुटेज को खंगाल रहे हैं और बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में रहस्यमय तरीके से 6 बच्चे लापता, सभी लगते हैं एक-दूसरे के भाई, एक नोट ने पुलिस को उलझाया!

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close