विज्ञापन

जयपुर में चोरी का अनोखा मामला, चाबी बनाने के बहाने आया तो मकान मालिक के सामने से 20 लाख के गहने ले गया चोर

जयपुर में  दिन-दहाड़े आलमारी की चाबी बनाने वाले व्यक्ति ने आलमारी के लॉकर से 20 लाख के गहने चुरा लिए, उसके बाद मौके से फरार हो गया. 

जयपुर में चोरी का अनोखा मामला, चाबी बनाने के बहाने आया तो मकान मालिक के सामने से 20 लाख के गहने ले गया चोर
जयपुर में चोरी के बाद की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकान मालिक के सामने दिन-दहाड़े चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. चाबी बनाने के बहाने घर में आया युवक 20 लाख के गहने ले गया. यह मामला जयपुर के जवाहर नगर इलाके का है. बदमाश मकान मालिक के सामने ही गहने लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने स्कूटी से बदमाश का पीछा किया था. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया. बदमाश पीड़ित ललित शर्मा की गली में खुद को चाबी बनाने का कारीगर बताकर आया था.

चाबी बनाने के लिए घर में आया चोर

घटना जवाहर नगर सेक्टर 6 की है. पीड़ित की शिकायत पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ललित शर्मा (55) ने बताया- सोमवार दोपहर करीब सवा बजे एक व्यक्ति साइकिल पर चाबी बनवाने के लिए आवाज लगा रहा था. उस दौरान मैं कॉलोनी में घर के बाहर खड़े होकर ठेले से सब्जी खरीद रहा था. पूछने के बाद चोर को अलमारी की चाबी बनाने के लिए अपने घर के अंदर लेकर गया. वह लोहे की अलमारी की चाबी बनाने लग गया.

अलमारी में चाबी नहीं लगने का नाटक किया

चोर ने आधे घंटे तक कोशिश की, लेकिन अलमारी की चाबी तैयार नहीं हो पाई. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित ललित शर्मा को तेल लाने के लिए कहा. ललित तेल लेने के लिए किचन में चला गया. वह तेल लेकर कमरे में आया तो चाबी बनाने वाला थैला और एक पॉलिथिन लेकर कमरे से भागने लगा.

पीड़ित ने पूछा- क्या हुआ तो आरोपी बोला अभी आता हूं. पीड़ित ने देखा तो अलमारी खुली थी. लॉकर में रखा हुआ सारा सामान गायब था. ललित चाबी बनाने वाले चोर के पीछे स्कूटी लेकर निकला, लेकिन आरोपी नजरों से गायब हो गया. इसके बाद पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

लाखों का समान चुराकर ले गया चोर

पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया- चोर अलमारी में रखा हुआ सोने का बड़ा हार, कानों के 2 बड़े झूमर, एक मंगल सूत्र, कानों के दो जोड़ी बड़े टॉप्स, सोने की छह चूड़ियां, सोने की छह-सात अंगूठियां, सोने की दो लटकन, चांदी की 10-12 पायल की जोड़ी ले गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अकेला रहता है पीड़ित

पीड़ित ललित शर्मा घर पर अकेले रहते हैं. प्राइवेट जॉब करते हैं. सब्जी खरीदने के लिए घर के बाहर खड़े थे. घटना के बाद पीड़ित अपनी स्कूटी से करीब 7 किलोमीटर आसपास के इलाकों में घूमा, लेकिन आरोपी नहीं मिला. जवाहर नगर थाना के सीआई शेषनारायण ने बताया- घटना की जानकारी मिलते ही PCR और थाना स्टाफ को मौके पर भेज दिया गया था. फिलहाल संदिग्ध की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव मतदान कल, खुद का वोट नहीं डाल पाएंगे ये 2 प्रत्याशी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close