विज्ञापन

SI Exam: "मुझे कमजोर मत कर देना", महारैली से पहले हनुमान बेनीवाल ने कही बड़ी बात, एसआई भर्ती रद्द करने की है मांग

Hanuman Beniwal: हनुमान बेनीवाल ने युवा आक्रोश महारैली को सफल बनाने के लिए जिलेवार प्रभारी भी नियुक्त किए हैं.

SI Exam: "मुझे कमजोर मत कर देना", महारैली से पहले हनुमान बेनीवाल ने कही बड़ी बात, एसआई भर्ती रद्द करने की है मांग

Demand to cancel SI Recruitment 2021: एसआई भर्ती को रद्द करवाने, RPSC के पुनर्गठन समेत कई मांगों के लिए "युवा आक्रोश महारैली" आज होगी. जयपुर के मानसरोवर में होने वाली इस रैली के लिए  आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल युवाओं से लगातर अपील कर रहे हैं. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा, "25 मई को फिर एक इम्तिहान है, मेरा नहीं, आपका. ये आपकी तक़दीर, आपके भविष्य और आपकी आवाज़ का इम्तिहान है." उन्होंने एक संदेश जारी करते हुए कहा कि अब बात सिर्फ एक भर्ती की नहीं रही.

आरएलपी सुप्रीमो बोले- "सिर्फ भीड़ नहीं चाहिए..." 

नागौर सांसद ने कहा कि बात अब उस ज़ुल्म के खिलाफ़ आवाज उठाने की है, जिसने राजस्थान के लाखों युवाओं के सपनों को रौंदा है. उन्होंने कहा, "अब मैं आपसे मांगने आया हूं- अपने लिए नहीं, बल्कि आपके उस भविष्य के लिए जिसे बार-बार कुचला गया. 25 मई को जयपुर की सड़कों पर सिर्फ भीड़ नहीं चाहिए, हर कदम में वो आक्रोश चाहिए जो एक नई व्यवस्था की नींव रखे."

बेनीवाल ने युवाओं से की ये अपील

युवा आक्रोश महारैली के जरिए उन्होंने हर विधानसभा और जिले में संदेश पहुंचाने की कोशिश की है. इसके लिए बाकायदा जिलेवार प्रभारी भी नियुक्त किए. साथ ही आक्रोश रैली से ठीक 1 दिन पहले कल (24 मई) को युवाओं से अपील भी की.

"अगर अब नहीं जगे तो फिर मत कहना कि कोई लड़ा नहीं"

हालांकि इन संभावनाओं के बीच वह भीड़ जुटाने  को लेकर बयान भी दिया. नागौर सांसद ने कहा, "अगर अब नहीं जगे, तो फिर कभी मत कहना कि कोई लड़ा नहीं. ये अंतिम लड़ाई है. ऐसा मत कर देना कि सोशल मीडिया और TV पर देखते रहो और मुझे कमजोर कर दो."

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से महिला की मौत पर एक्शन में सरकार, मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close