विज्ञापन

Rajasthan Politics: बीजेपी के दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो कांग्रेस नेता ने दे डाली बधाई, पाला बदलने की चर्चाएं तेज!

Congress: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के विरोधियों और समर्थकों में घमासान भी देखने को मिल रहा है. 

Rajasthan Politics: बीजेपी के दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो कांग्रेस नेता ने दे डाली बधाई, पाला बदलने की चर्चाएं तेज!

Jaisalmer: जैसलमेर में दलपत हिंगड़ा को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर एक बधाई संदेश की काफी चर्चा हो रही है. यह संदेश किसी पार्टी कार्यकर्ता या समर्थक का नहीं है, बल्कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रूपा राम धनदेव का है. इसे उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद रेगिस्तान की राजनीति काफी गरमा गई है. इस बधाई संदेश के बाद उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि वह बीजेपी में अपनी जगह तलाश रहे हैं, इसी के चलते यह सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. उनके विरोधियों और समर्थकों में सोशल मीडिया पर घमासान भी देखने को मिल रहा है. 

आखिर उन्होंने ऐसा क्या लिख दिया? 

दरअसल, उन्होंने खुद की फोटो के साथ इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "श्री दलपत जी हिंगड़ा को भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं." इस पोस्टर में उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष हिंगड़ा की भी तस्वीर जोड़ी है. इसी के बाद कयास और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.  

फकीर परिवार से भिड़ने वाले धंदेव RSS के हैं करीबी

पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव जैसलमेर से कांग्रेस की टिकट पर तीन बाद विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. कभी अपने भाषणों के लिए तो कभी अपनी हथधर्मिता के चलते तो कभी फकीर परिवार से सीधा भिड़ने के चलते चर्चा में रहते हैं. साथ ही RSS से भी उनकी नजदीकी बताई जाती है. 

"दोनों हाथ में लड्डू है अब तो", कुछ इस अंदाज में यूजर्स ले रहे चुटकी

उनके इस पोस्ट पर अब तक 156 लोगों ने कमेंट किया है. जबकि 19 यूजर ने इसे फेसबुक पर शेयर किया है. इसके अलावा कई व्हाट्सप्प गुप्स में भी शेयर किया जा चुका है. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा "आ बधाई आली बात जची कोनी", तो किसी ने लिखा- "बधाई, दोनों हाथ में लड्डू है अब तो". एक यूजर ने लिखा कि "BJP वालों को कांग्रेस वाले कैसे बधाई दे रहे हैं क्या संकेत है...?"

पूर्व विधायक के बेटे ने किया सोशल मीडियो पोस्ट 

पूर्व विधायक रूपाराम धन्देव ने एनडीटीवी से बातचीत में स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया का सारा कामकाज मेरा बेटा हरीश धनदेव संभालता है. उसने मुझे बताया कि हमारे समाज के दलपत हिंगड़ा को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है. उसने मुझे पूछा कि उन्हें बधाई देनी चाहिए तो मैने कहा समाज का व्यक्ति है. बधाई तो दे ही दो. इसलिए मेघवाल समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते दलपत जी को बधाई देने के लिए बोला था, उसने पोस्ट डाली होगी."

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की सीएम आतिशी ने दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने विधानसभा भंग की

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close