![Atishi Resigns as Delhi CM: दिल्ली की सीएम आतिशी ने दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने विधानसभा भंग की Atishi Resigns as Delhi CM: दिल्ली की सीएम आतिशी ने दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने विधानसभा भंग की](https://c.ndtvimg.com/2025-02/3ni80ndg_atishi-resignation_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi Election Result: दिल्ली सीएम आतिशी के इस्तीफे के साथ ही आज (9 फरवरी) को उपराज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दी. नतीजों के दूसरे दिन मौजूदा मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे एलजी सचिवालय पहुंची और यहां उन्होंने एलजी विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद LG ने दिल्ली विधानसभा भंग करने अधिसूचना जारी कर दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी की है. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 40 सीटों का नुकसान हुआ और वह 22 सीटों पर सिमट गई.
एलजी के गजट नोटिफिकेशन को आज किया गया सार्वजनिक
जानकारी के मुताबिक 7 फरवरी की तारीख वाले गजट नोटिफिकेशन में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया. नोटिफिकेशन में कहा गया है, "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उपधारा (2) (बी) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली का उपराज्यपाल, 08 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग करता हूं." इस नोटिस को आज ही पब्लिक किया गया है.
141 दिन तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं आतिशी
जेल जाने के बाद पिछले साल 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को दिल्ली की कमान सौंपी थी. आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया था. वह 43 वर्ष की आयु में दिल्ली की सबसे कम उम्र की सीएम भी बनी. हालांकि, उनका यह कार्यकाल महज 141 दिनों का ही रहा.
यह भी पढ़ेंः 'प्लूटो से आया पीके', दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोला- ई गोला के लोग को थैंक्यू बोलने आए