विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2025

Delhi Election Result: 'प्लूटो से आया पीके', दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोला- ई गोला के लोग को थैंक्यू बोलने आए

Viral Video: बीजेपी मुख्यालय के बाहर यह व्यक्ति आमिर खान के मूवी 'PK' के किरदार की तरह पीके का भाई वीके बनकर पहुंचा.

Delhi Election Result: 'प्लूटो से आया पीके', दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोला- ई गोला के लोग को थैंक्यू बोलने आए

Delhi Election: दिल्ली चुनाव में बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश है. पार्टी कार्यालय में कल से ही जश्न का माहौल है. बीजेपी सदस्य का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. बीजेपी मुख्यालय के बाहर पहुंचे इस सदस्य के किरदार की काफी चर्चा हुई. यह व्यक्ति आमिर खान के मूवी 'PK' के किरदार की तरह पीके का भाई वीके बनकर पहुंचा. जब बीजेपी की जीत पर सवाल किया गया तो बोला कि इस बार ई गोला का लोग राइट बटन दबा दिए. इसलिए उन्हें थैंक्यू बोलने आए हैं. 

जानिए क्या कहा पीके के भाई ने

खुद को वीके बताते हुए उसने कहा, "ई गोला के लोग को प्लूटो से थैंक्यू बोलने आए हैं. ई गोला का लोग पूरा गेम उल्टा कर दिया. फ्री की रेबड़ी को मना कर दिया. मोदीजी का प्रॉमिस एक्सेप्ट कर लिया. ई गोला के लोग दो बार से कन्फ्यूजनिया रहे थे और झाड़ू वाला गलत बटन दबा रहे थे. लेकिन इस बार राइट बटन दबाया है. इस बार थिंकिंग किया कि कमल का चांस देना पड़ेगा."  

'धरती पर प्लूटो से आया PK'

एक ऐसे ही अन्य वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहा है कि यहां अब डेवलपमेंट होगा. इसीलिए गजोधर तुम लोग भी ईहा आ जाइए. यही हम लोग मिलकर फैमिली प्लान बनाएंगे. वहीं यहां अब गर्भवती महिला को ₹21000 मिलेगा. 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के कार्यक्रम शाम‍िल हुआ था पाक‍िस्तानी व‍िनय, पुल‍िस और खुफिया एजेंसियों के पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close