विज्ञापन

Jammu And Kashmir Flash Floods: पानी में बहे राजस्थान के 3 युवकों का अब तक नहीं मिला सुराग, दो ने तैर कर बचाई जान

Jammu Kashmir Landslide News Update: राजस्थान के 5 युवक जम्मू लैंडस्लाइड में बह गए थे. इनमें से 2 को NDRF ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. मगर, बाकी 3 युवकों की तलाश अभी भी जारी है.

Jammu And Kashmir Flash Floods: पानी में बहे राजस्थान के 3 युवकों का अब तक नहीं मिला सुराग, दो ने तैर कर बचाई जान
पानी के तेज बहाव में बहे युवक यश, प्रांशु और शिव के परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे से 23 अगस्त को वैष्णो देवी माता दर्शनों के लिए गए 5 युवक जम्मू के पास किशनपुर डोमेल रोड गरनई लोटा स्थान के पास लैंडस्लाइड के तेज बहाव में हादसे का शिकार हो गए. इनमें से दो युवकों ने तैरकर एवं पत्थर के टापू को पड़कर जान बचा ली. लेकिन अन्य तीन युवकों का अभी तक सुराग नहीं लग सका. धौलपुर से परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे के बाद परिजनों को राहत की खबर नहीं मिल रही है. परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. धौलपुर के स्थानीय प्रशासन ने भी परिजनों के पास पहुंचकर सुध नहीं ली है.

'ट्रेन पकड़ने के लिए लौट रहे थे तभी...'

सैपऊ कस्बा निवासी कुंज बिहारी गर्ग ने बताया, 'यश पुत्र शशिकांत गर्ग निवासी गर्ग कॉलोनी सैपऊ, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल निवासी नगला राय जीत हाल निवासी सैंपऊ, शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी खेरागढ़ आदित्य पुत्र हरिओम परमार सैंपऊ और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल निवासी तसीमों, 23 अगस्त को जम्मू वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए. सभी युवक मंगलवार को घर लौटने वाले थे. ट्रेन में देरी होने की वजह से जम्मू से कटरा वाले रास्ते से ट्रेन पकड़ने के लिए लौट रहे थे. रास्ते में किशनपुर डोमेल रोड़ पर लैंड स्लाइड होने पर पहाड़ से गिर रहे भारी पत्थर और मलवे से बचने के लिए नीचे उतर आए. 

करीब 2 घंटे बाद NDRF ने किया रेस्क्यू

इसी दौरान पीछे से लैंडस्लाइड के साथ तेज रफ्तार में आये पानी की चपेट में सभी बह गए. दो युवक आदित्य और दीपक जैसे तैसे पानी में तैर कर एक पेड़ और टापू के सहारे बहने से बच गए. यश, प्रांशु और शिव बंसल तीनों पानी की तेज धार में बह गए. घटना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम के द्वारा दोनों युवकों से जानकारी लेते हुए तीनों युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. इधर जैसे ही परिजनों को युवकों के साथ हादसा होने की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. तत्काल परिजन गाड़ी से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं.

भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

झज्जर कोटली पुलिस थाने के उप निरीक्षक तनवीर शर्मा ने बताया पहाड़ों से भारी तादाद में लैंड स्लाइड हुआ है. धौलपुर के 5 युवक मलवा और पानी के तेज बह में बह गए थे. दो युवकों को एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. लापता तीन युवकों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया भारी तादाद में बारिश के साथ भूस्खलन हो रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है. नदी और नालों के आसपास के पंचायत के सरपंचों को भी रेस्क्यू में सहयोग करने के लिए निर्देश दिए हैं. शर्मा ने बताया स्थानीय पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है.

परिजनों को अनहोनी की आशंका

पानी के तेज बहाव में बहे युवक यश, प्रांशु और शिव के परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. परिजनों में मातम पसर गया है. रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. रिश्तेदार और गांव बस्ती के लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. हादसे के शिकार युवक यश के ताऊ कुंज बिहारी गर्ग ने बताया धौलपुर के स्थानीय प्रशासन ने अभी तक पीड़ित परिवारों से खैरियत पूछने तक की जहमत नहीं उठाई है.

जम्मू प्रशासन से कर रहे संपर्क

सैपऊ एसडीएम कर्मवीर सिंह ने बताया धौलपुर के पांच युवक जम्मू में हुए लैंडस्लाइड में हादसे का शिकार हुए हैं. जम्मू पुलिस और प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है. जम्मू में आपदा जैसे हालात बन रहे हैं. भारी बारिश होने की वजह से जम्मू पुलिस और प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत भी हो रही है.

ये भी पढ़ें:- ट्रंप के टैर‍िफ से राजस्‍थान में 7 लाख रोजगार होंगे प्रभाव‍ित, 18 हजार करोड़ के न‍िर्यात पर संकट

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close