विज्ञापन

khatushyamji: जया एकादशी पर 14 लाइनों में लगकर भक्तों ने किए खाटूश्याम के दर्शन, खीर चूरमे के भोग से होगा आज समापन

Rajasthan news: सीकर के रींगस में लगे दो दिवसीय विशेष मेले का खाटूश्याम में आज समापन होने जा रहा है. शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को आयोजित होने वाले इस मेले के पहले दिन यानी जया एकादशी पर भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था.

khatushyamji: जया एकादशी पर 14 लाइनों में लगकर भक्तों ने किए खाटूश्याम के दर्शन, खीर चूरमे के भोग से होगा आज समापन
khatushyamji
NDTV

Sikar News: राजस्थान के सीकर के रींगस में लगे दो दिवसीय विशेष मेले का खाटूश्याम में आज यानी गुरुवार को समापन होने जा रहा है. एकादशी (गुरुवार)  के अवसर पर शुरू हुए इस मेले का विधिवत समापन आज दोपहर बाबा श्याम की विशेष भोग आरती के साथ होगा. शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को आयोजित होने वाले इस मेले के पहले दिन यानी जया एकादशी पर भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था. तड़के सुबह से ही देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें बाबा के दर्शन के लिए लगने लगीं थी.

14 लाइनों में हुए बाबा के दर्शन

कल गुरुवार तड़के से ही देश-दुनिया से श्याम भक्तों का खाटू धाम पहुंचना शुरू हो गया था, जो सिलसिला पूरी रात तक चलता रहा. वही आज ( शुक्रवार) को भी मंदिर परिसर भक्तों की भारी भीड़ से भरा अटा पड़ा है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 लाइनों की व्यवस्था की है, जिनमें लगकर भक्तो ने 'हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की' और 'बाबा श्याम के जयकारों' लगाकर खाटूश्याम के दर्शन किए. वही आज खीर चूरमे के दोपहर भोग के साथ ही मेले का समापन हो जाएगा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम चप्पे-चप्पे पर नजर

मेले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.  मेले में सुरक्षा का जिम्मा देख रहे  डीवाईएसपी आनंद राव और थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि मेले में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 150 से अधिक सुरक्षाकर्मी श्री श्याम मंदिर कमेटी के साथ मंदिर की सुरक्षा संभाले हुए हैं.

सुगमता और सम्मान के साथ हो बाबा के दर्शन

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर कमेटी का प्राथमिक उद्देश्य बाबा के दरबार में आने वाले हर भक्त को सुगमता और सम्मान के साथ दर्शन कराना है. उन्होंने कहा कि खाटू धाम में श्याम भक्तों का सत्कार हमारी परंपरा है और व्यवस्थाएं इसी को ध्यान में रखकर की गई हैं.

यह भी पढ़ें; झुंझुनू में ऊंटों की तस्‍करी, नागौर से मेवात लेकर जा रहे थे;  8 ऊंट बरामद 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close