झुंझुनू के ढाणी भरगड़ान के पास गुरुवार देर रात ऊंट की तस्करी का मामला सामने आया है. रॉयल्टी नाके के पास ग्रामीणों ने ऊंटों से भरे एक मिनी ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 8 ऊंट मिले, जिनके पैर और मुंह बांधकर अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऊंटों को बरामद कर लिया. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिनी ट्रक से कर रहे थे तस्करी
ग्रामीण दिनेश कुमार राजोता ने बताया कि वे रॉयल्टी नाके पर कार्यरत थे. इसी दौरान एक मिनी ट्रक आया. जब ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया गया तो चालक ने उन्हें देखकर तेज गति से वाहन भगाने की कोशिश की. संदेह होने पर ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया, और कुछ दूरी पर पकड़ लिया. ट्रक में ऊंटों की हालत देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.
मेवात लेकर जा रहे थे ऊंट
खेतड़ी नगर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस दौरान ट्रक में सवार उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर खेतड़ी नगर थाने ले जाकर पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ऊंटों को नागौर से मेवात ले जाया जा रहा था.
ग्रामीणों ने ऊंट को कराया मुक्त
पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने ट्रक में भरे सभी ऊंटों को सुरक्षित उतारकर मुक्त कराया. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से गहन पूछताछ कर रही है, और ऊंट तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच में जुटी है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस अवैध तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: आर्टिस्ट ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी को अनोखे तरीके से जन्मदिन की बधाई दी, रेत से बनाया सैंड आर्ट