झालावाड़ में किसान की संदिग्ध हाल में मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा; कलेक्टर ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

मृतक किसान के बेटे पवन पाटीदार ने बताया कि उसके पिता पूरी तरह से स्वस्थ थे और उनकी मौत पर उन्हें शंका है, क्योंकि उनके हाथों की दो-दो उंगलियों पर जलने के निशान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झालावाड़ में किसान की संदिग्ध हाल में मौत

Rajasthan News: झालरापाटन के उण्डल गांव के रहने वाला एक किसान अपने ही घर में मृत मिला. परिजन किसान को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया. मृतक किसान पाटीदार की मौत की सूचना पर बड़ी तालाब में उसके परिचित और रिश्तेदार झालावाड़ के एस आर जी अस्पताल पहुंच गए. मृतक किसान के परिजनों ने हत्या का मामला बताते अस्पताल में विरोध जताना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.  

घर से 200 मीटर दूर मकान पर गए थे सोने

सदर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि उण्डल गांव के रहने वाले जगदीश पाटीदार (50 ) पुत्र शिव नारायण ने गांव में ही अपने आवास से 200-300 मीटर दूर की एक कॉलोनी काट रखी है. जगदीश रोजाना रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच अपने आवास से खाना खाकर कॉलोनी में मकान पर सोने के लिए जाते हैं. इसके बाद सुबह करीब साढ़े 5 से 6 के बीच वापस घर लौटते हैं. शनिवार रात की भी जगदीश खाना खाकर सोने के लिए मकान पर गए थे, लेकिन सुबह 9 बजे तक भी घर नहीं लौटे तो उनका बेटा पवन पाटीदार और एक अन्य युवक उन्हें तलाश करने के लिए मकान पर पहुंचे.

Advertisement

मृतक के उंगलियों पर जलने के निशान

कॉलोनी के मकान के मुख्य द्वार पर अंदर से ताला लगा हुआ था. मृतक के बेटे पवन ताला तोड़ कर अंदर मकान में गया तो जगदीश पाटीदार कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. जिसके बाद पवन गांव वालों की मदद से उन्हें एसआरजी हॉस्पिटल लेकर आया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पवन पाटीदार ने बताया कि उसके पिता पूरी तरह से स्वस्थ थे और उनकी मौत पर उन्हें शंका है, क्योंकि उनके हाथों की दो-दो उंगलियों पर जलने के निशान है. जैसे किसी करंट वाले बिजली के तार को छू लिया हो. उनकी एड़ियों पर भी रगड़ के निशान है. मानो जैसे उन्हें घसीटा गया हो.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी मौत की असल वजह

इसके अलावा उनकी कार भी घर के बाहर खराब हालत में पड़ी हुई है, जबकि कार पूरी तरह से ठीक थी और उसके पिता इस कार का इस्तेमाल करते थे. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके की जांच एफएसएल टीम से करवाई जा रही है. पोस्टमॉर्टम भी मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. गांव वालों व रिश्तेदारों ने बताया कि जगदीश पाटीदार की पत्नी गीता बाई गृहणी है.  उनके एक ही पुत्र पवन पाटीदार है. उनके तीन बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. अस्पताल में परिजनों के हंगामे की सूचना पर पहुंचे कलेक्टर ने पुलिस को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement