विज्ञापन

वसुंधरा राजे को चुनौती देने वाले कांग्रेस नेता का बेटा अवैध खनन में फंसा! 1 लाख का लगा जुर्माना

सहायक खनिज अभियंता ने बताया कि डंपर रंजीत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक रणजीत चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिस पर कार्रवाई करते हुए 108750 जुर्माना लगाया गया है

वसुंधरा राजे को चुनौती देने वाले कांग्रेस नेता का बेटा अवैध खनन में फंसा! 1 लाख का लगा जुर्माना

Jhalawar News: राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को विधानसभा चुनाव में चुनौती देने वाले कांग्रेस नेता के बेटा का डंपर अवैध रूप से खनन कर पत्थर लेते जाते पकड़ा है. खनिज विभाग की टीम ने डंपर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. इसके साथ 108750 रुपये जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, अभी तक जुर्माना नहीं जमा किया गया है. 

अवैध खनन की मिल रही थी शिकायत 

खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिडावा क्षेत्र में अवैध क्रेशर चलाने के लिए अवैध खनन और क्रेशरों के लिए पत्थर के अवैध परिवहन की शिकायत पिछले कुछ समय से लगातार मिल रही थी. जिस पर विभाग की टीम ने अकस्मात चेकिंग की तो पिड़ावा के निकट बिना रवन्ने के मेसेनरी स्टोन भरकर ले जाते हुए डंपर नंबर आर जे 20 जीबी 5973 पकड़ा.

पूछताछ में ड्राइवर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया और माइनिंग विभाग की टीम ने पाया कि डंपर में बिना कागजात रवन्ने के अवैध पत्थर भरकर ले जाया जा रहा था. डंपर ओवरलोड भी भरा हुआ था. अवैध गतिविधि मिलने के बाद माइनिंग विभाग ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद डंपर को पिड़ावा पुलिस को सौंप दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

रामलाल चौहान के बेटे नाम रजिस्टर्ड कंपनी

सहायक खनिज अभियंता ने बताया कि डंपर रंजीत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक रणजीत चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिस पर कार्रवाई करते हुए 108750 जुर्माना लगाया गया है, जो फिलहाल जमा नहीं हुआ है. रणजीत चौहान विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को चुनौती देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल चौहान के बेटे हैं. उनके परिवार का एक क्रेशर भी बताया जाता है. माना जा रहा है कि यह पत्थर क्रेशर पर ले जाया जा रहा था. सहायक खनिज अभियंता के मुताबिक, डंपर में मेसेनरी स्टोन भरा हुआ था. 

यह भी पढ़ें- 

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दिया लक्ष्यराज मेवाड़ के आरोपों का जवाब, 'धूणी दर्शन की बात है... विल से चलना है तो वहां तो कोई नहीं रह सकता'

'मैं अंधा हूं, स्कूल में गलत हो रहा है, कोई साथ नहीं दे रहा' शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने रो पड़ा नेत्रहीन शिक्षक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close