विज्ञापन

Rajasthan: झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची की पानी में डुबोकर हत्या, बड़ी बहन बोली- घर में 2 लोग आए थे

पूरे मोहल्ले के लोगों ने करीब एक घंटे तक घर में और घर के बाहर मासूम को तलाश किया, लेकिन जब बच्ची का पता कहीं नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी. बाद में घर में बनी पानी की होद का ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें 17 दिन की मासूम सोनिया का शव तैरता हुआ मिला.

Rajasthan: झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची की पानी में डुबोकर हत्या, बड़ी बहन बोली- घर में 2 लोग आए थे
झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची को पानी में डुबोकर मार डाला

Rajasthan Murder News: राजस्थान के झुंझुनूं से दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आया है. यहां पर 17 दिन की एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई. बच्ची का शव घर में ही बनी पानी की होद में मासूम का शव तैरता हुआ मिला. हत्या किसने और क्यों की है? पुलिस जांच में जुटी हुई है. उधर घर में मौजूद 3 साल की बच्ची के मानें तो घर में कोई दो व्यक्ति आए थे. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

28 फरवरी को पैदा हुई थी बच्ची

पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 53 नयाबास में प्रताप सैनी का परिवार रहता है. प्रताप सैनी के छोटे बेटे पंकज सैनी की पत्नी निशा उर्फ आचकी सैनी ने 28 फरवरी को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती रही. तीन मार्च को ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिली तो उसकी दूसरी बेटी सोनिया का घर पहुंचने पर पारंपारिक रीतियों के अनुसार परिवार की महिलाओं ने स्वागत भी किया. सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन आज सुबह जब परिवार के सभी सदस्य खेत में फसल कटाई के लिए घर से निकले.

पानी की होद में मिला बच्ची का शव

उसके करीब एक घंटे बाद निशा उर्फ आचकी ने रोते-बिलखते हुए फोन किया कि उसकी 17 दिन की बेटी सोनिया गायब हो गई. जिस समय बच्ची गायब हुई, उस वक्त घर में निशा उर्फ आचकी, उसकी बड़ी बेटी नाहिरा (03 वर्ष) थी. परिवार के लोग फसल कटाई छोड़कर घर पहुंचे. पूरे मोहल्ले के लोगों ने करीब एक घंटे तक घर में और घर के बाहर मासूम को तलाश किया, लेकिन जब बच्ची का पता कहीं नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी. बाद में घर में बनी पानी की होद का ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें 17 दिन की मासूम सोनिया का शव तैरता हुआ मिला.

घर में आए थे दो व्यक्ति

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को दिया गया. मृतक सोनिया के ताऊ अनिल ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. सोनिया के जन्म पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ताऊ अनिल की मानें तो उसकी भतीजी और मृतक सोनिया की 3 साल की बड़ी बहन नाहिरा ने बताया कि घर में दो व्यक्ति आए थे. अब सवाल की है कि वे व्यक्ति कौन थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close