विज्ञापन

झुंझुनूं के पिलानी में दर्दनाक हादसा, तेज धमाके के साथ छत से नीचे गिरे 2 मजदूर; मौके पर मौत

छत पर लगी लिफ्ट मशीन की लोहे की लाव का एक सिरा पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया. लोहे के लाव के संपर्क में आते ही तेज धमाके के साथ करंट फैला और मशीन चला रहे दोनों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया.

झुंझुनूं के पिलानी में दर्दनाक हादसा, तेज धमाके के साथ छत से नीचे गिरे 2 मजदूर; मौके पर मौत

Rajasthan News:  राजस्थान में झुंझुनूं के पिलानी निकटवर्ती लीखवा गांव में रविवार को एक निर्माण कार्य के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. निर्माणाधीन मकान की छत पर काम करते समय 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए और तेज धमाके के साथ दोनों दूसरे माले से निचे गिर गए. अस्पताल ले जाने पर दोनों डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. 

छत भराई का चल रहा था काम

जानकारी के अनुसार, लीखवा गांव में विकास देवना के मकान पर छत भराई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान छत पर लगी लिफ्ट मशीन की लोहे की लाव का एक सिरा पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया. लोहे के लाव के संपर्क में आते ही तेज धमाके के साथ करंट फैला और मशीन चला रहे दोनों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

छत से 20 फीट से नीचे गिरे दोनों

करंट लगते ही दोनों मजदूर छत से करीब 20 फीट नीचे गिर गए. हादसा इतना भीषण था कि आसपास मौजूद लोग भी घबरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ग्रामीणों ने दोनों को पिलानी के बिरला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसें में अनिल और आत्माराम की मौत हो गई. आत्माराम इस निर्माण कार्य का ठेकेदार भी बताया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लिफ्ट मशीन की लोहे की लाव जैसे ही बिजली लाइन से छुई, तेज धमाका हुआ और दोनों युवक छटपटाते हुए छत से नीचे गिर गए. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, पिलानी पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की जानकारी ली हैं.

यह भी पढ़ें- 

धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने CRPF जवान को मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत 

Rajasthan: पूर्व सरपंच के बेटे पर 30 राउंड फायरिंग, युवक ने बदमाशों का किया पीछा तो फिर बनाया निशाना, वारदात CCTV में कैद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close