विज्ञापन

Rajasthan: एक ही चिता पर हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, डायमंड व्यापारी का परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार

Jodhpur Accident: चालक को झपकी आने से गाड़ी ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे के बाद शव गाड़ी में ही फंस गए, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

Rajasthan: एक ही चिता पर हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, डायमंड व्यापारी का परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार
टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसा शव

Accident on Bharatmala Expressway: जोधपुर जिले में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसे हुआ. इसमें जालोर के डायमंड व्यापारी मूल सिंह राजपूत (30) और उनकी पत्नी दरिया कंवर (27) की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब वे अपनी नई स्कॉर्पियो में परिवार सहित मंदिर दर्शन कर ससुराल ढेलाणा (जोधपुर) की ओर जा रहे थे. इस हादसे में मूल सिंह के दोनों बेटे अभिजीत सिंह (5) और जितेन्द्र सिंह (9) के अलावा भाई अजयपाल सिंह (24) और साली तनु को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को जोधपुर के MDM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

चालक को आ गई झपकी, ट्रक में घुस गई गाड़ी 

मूल सिंह 4 दिन पहले ही मुंबई से अपने बच्चों को छुट्टियों में गांव छोड़ने आए थे. पुलिस के मुताबिक, चालक को नींद की झपकी आने के कारण स्कॉर्पियो खड़े ट्रक में घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव गाड़ी में ही फंस गए, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

एक साथ हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार:

शनिवार दोपहर 2:30 बजे दोनों पति-पत्नी के पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव भागवा (जालोर) पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों की नम आंखों के बीच एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. यह दृश्य पूरे गांव को भावुक कर गया.

रिपोर्टः भरत राजपुरोहित

यह भी पढ़ेंः मह‍िला डॉक्‍टर की जलकर मौत, पेट पर गंभीर घाव के न‍िशान; हत्‍या की आशंका

यह भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close