विज्ञापन

जोधपुर: ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की कई टुकड़ों में मिली लाश, घर के पीछे था दफनाया

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गुल मोहम्मद अनीता का पुराना पारिवारिक मित्र था. अनीता उसे अपना भाई मानती थीं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

जोधपुर: ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की कई टुकड़ों में मिली लाश, घर के पीछे था दफनाया
फाइल फोटो

Jodhpur Murder News: राजस्थान के जोधपुर बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पुलिस को बोरानाडा थाना इलाके गंगाणा में एक घर के पीछे महिला का दफनाया हुआ शव मिला. पुलिस कई टुकड़ों में दफनाए हुए शव को देखकर दंग रह गई. जिस महिला का शव मिला है, उसकी पुलिस कई दिन से तलाश कर रही थी. पुलिस ने एमओबी और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए. बाद में महिला का शव बाहर निकाल कर उसे एम्स मोर्चरी में रखवाया. वहां से आरोपी की पत्नी को हिरासत में लिया, जिस पर भी पुलिस को हत्या में शामिल होने का अंदेशा है.

गुल मोहम्मद से महिला की थी दोस्ती

फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, सरदारपुरा बी रोड स्थित गोरू होम स्वीट के पास गली में रहने वाली अनिता चौधरी (50) पास ही के अग्रवाल टॉवर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी. वह जब 27 अक्टूबर को घर नहीं लौटी तो पति मनमोहन चौधरी (56) ने सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी.

27 अक्टूबर से लापता था अनीता

इसमें बताया कि वह 27 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.30 बजे दुकान को बंद कर बिना बतए कहीं चली गई, जो वापस नहीं लौटी. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच पुलिस ने अनिता की तलाश शुरू की. पुलिस बाद में मोबाइल लोकेशन और सीडीआर के मार्फत गंगाणा स्थित गुल मोहम्मद के घर पहुंची और उसकी पत्नी से पूछताछ की. इस पर पत्नी ने बताया कि पति ने कहा था कि उसका शव पीछे दफनाया हुआ है. 

6 टुकड़ों में मिला महिला का शव

काफी जांच के बाद पुलिस को अनीता का शव गंगाणा में गुल मोहम्मद के घर के पीछे गहरे गड्ढे में छह टुकड़ों में मिला. पूछताछ में पता चला है कि चांदपोल रोड स्थित बकरा मंडी हाल बोरानाडा थाना क्षेत्र के गंगाणा निवासी गुल मोहम्मद अनीता का पुराना पारिवारिक मित्र था. अनीता उसे अपना भाई मानती थी. पुलिस ने एमओबी और एफएसएल की टीमों को बुलाकर वहां से साक्ष्य जुटाए, आरोपी की तलाश जारी है. उसके पकड़े जाने पर ही हत्या की गुत्थी सुलझेगी. 

यह भी पढ़ें- सीकर में 25 लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश, झुंझुनू के बदमाशों ने वारदात को दी थी अंजाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close