गाड़ी का टूटा शीशा
Gajendra Singh Shekhawat Attack News: राजस्थान में होली के दिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया. केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात गार्ड सतर्क हो गए. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
काफिले के वाहन पर हॉकी स्टिक से किया हमला
शुक्रवार देर रातराजस्थान के जोधपुर जिले के मंडोर क्षेत्र में 'राव जी की गैर' जुलूस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जुलूस शामिल होने जा रहे थे, तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल एक अन्य कार को निशाना बनाया और उसके शीशे पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. इस हमले में कार के शीशे टूटकर टुकड़े-टुकड़े हो गए.
केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा की गई कड़ी
घटना के समय मंत्री शेखावत अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ 'गैर' के अंदर थे, जबकि उनका काफिला पास में ही खड़ा था. अचानक हुए इस हमले से मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी.
कैसे हुआ हमला
धुलंडी की शाम को परंपरा के अनुसार 'राव जी की गैर' का जुलूस मंडोर से गुजर रहा था. शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे केंद्रीय मंत्री शेखावत अपने काफिले के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान जब उनकी गाड़ियां खड़ी थीं, तभी पीछे से किसी अज्ञात हमलावर ने एक स्पेयर कार पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए और मौजूद लोगों में दहशत फैला दी.
शेखावत की सुरक्षा और कड़ी की गई
इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत हमलावर की तलाश शुरू कर दी. साथ ही केंद्रीय मंत्री शेखावत की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज में हंगामा, छात्राएं बोलीं- प्रिंसिपल कार में ले जाकर करता था छेड़छाड़