
Rajasthan: प्रतापनगर में सोमवार (10 मार्च) को पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज की छात्राओं ने हंगामा किया. कॉलेज के प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर अभद्रता और देहशोषण का आरोप लगाया. छात्राओं ने 3 फरवरी को तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव से शिकायत की थी. शिकायत मिलने पर सचिव ने जांच कमेटी गठित की. कमेटी ने जांच में दोषी पाया तो प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया.
जांच कमेटी दोबारा कॉलेज पहुंची
प्रिंसपल ने खुद को निर्दोष बताते हुए कार्रवाई का विरोध किया तो सोमवार को जांच कमेटी दोबारा कॉलेज पहुंची तो छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया. छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल को बचाने के लिए दूसरी बार जांच करवाई जा रही है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि जबसे प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई है, वह छात्राओं से अभद्रता कर रहा था. छात्राओं ने कहा कि पुलिस और परिजनों को बताने पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. इसी डर से छात्राओं ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी.
"वाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता था"
छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल लाइब्रेरी के कोने में अलमारी के पीछे बैठता था. वह एरिया सीसीटीवी कैमरे में कवर नहीं होता है. वाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता था. प्रिंसिपल खुद छात्राओं के पर्सनल ग्रुप में जुड़वा रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बड़े लोगों से संपर्क होने का झांसा देकर खुद की कार में ले जाता था. हॉस्टल वार्डन और माता-पिता की बिना बताए उनसे मिलवाने की बात कहकर ले जाता था. चलती कार में अभद्रता करता था.
जांच कमेटी ने प्रिंसिपल को दोषी माना
छात्राओं ने 3 फरवरी को तकनीकि शिक्षा विभाग से शिकायत की तो जांच कमेटी गठित कर दी गई. कमेटी ने जांच में प्रिंसिपल को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया. छात्राओं और कॉलेज के स्टाफ का आरोप है कि उन्होंने प्रिंसिपल की शिकायत राज महिला आयोग के अध्यक्ष, विशेष सचिव मुख्यमंत्री राज सरकार, मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी की. प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई.
छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की
कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल विनोद जांगिड़ ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर लगे अभद्रता के आरोपों की जांच करने कमेटी आई थी. छात्राओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस बुलाकर छात्राओं की बातचीत करवाई गई. छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की. प्रताप नगर थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने मीडिया को बताया कि कॉलेज की करीब 20 छात्राओं ने हस्ताक्षर रिपोर्ट दी है, जिसमें प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर दुराचरण का आरोप लगाया है. इसकी जांच सब इंस्पेक्टर रेखा को सौंपी है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पारा बढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी का होने लगा अहसास, अब हीटवेव की भी झेलनी पड़ेगी मार!