विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

IT Raid In Rajasthan: डॉक्टर के घर छापेमारी में 4 सूटकेस में मिले रुपये, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

Income Tax Raid: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे डॉक्टर के घर और हॉस्पिटल परिसर में छापेमारी की. इस दौरान टीम को चार सूटकेस में रखी नकदी बरामद हुई.

IT Raid In Rajasthan: डॉक्टर के घर छापेमारी में 4 सूटकेस में मिले रुपये, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
IT Raid: जोधपुर में डॉक्टर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

Income Tax Raid In Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में एक निजी अस्पताल की बिक्री में काले धन के लेनदेन का बड़ा मामला सामने आया है. आयकर विभाग ने शुक्रवार रात रातानाडा क्षेत्र स्थित वरदान अस्पताल और एक डॉक्टर के घर पर छापा मारकर करीब 3.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. छापेमारी के दौरान चार सूटकेस में भरी नकदी मिली, जिसे गिनने के लिए विशेष मशीनें मंगवानी पड़ीं. सौदे में भारी अनियमितता, रजिस्ट्री में कम रकम दिखाई.

7 करोड़ में बिल्डिंग का सौदा

जांच में सामने आया कि अस्पताल की बिल्डिंग का सौदा 7 करोड़ रुपये में हुआ था, लेकिन रजिस्ट्री में कम दर्शाए गए. शेष रुपये का भुगतान अवैध रूप से नकद किया जा रहा था. इस तरह आयकर की बड़ी चोरी की गई थी. आयकर विभाग को इस सौदे में गड़बड़ी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई. 

डॉक्टर पीके गुप्ता और लक्ष्मण देथा से पूछताछ

आयकर विभाग की टीम ने न केवल विक्रेता डॉक्टर पीके गुप्ता, बल्कि खरीदार डॉ. लक्ष्मण देथा से भी गहन पूछताछ शुरू की है. पूछताछ में नकदी के स्रोत और लेनदेन की पूरी प्रक्रिया की जांच की जा रही है. विभाग ने दोनों पक्षों के बीच हुए सौदे से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सौदे में बड़े पैमाने पर काले धन का इस्तेमाल हुआ है.

7-7 करोड़ की वसूली कर सकता विभाग

आयकर विभाग दोनों पक्षों से यह राशि अपनी आय में शामिल कर टैक्स भरने या भारी जुर्माना भुगतने के विकल्प दे सकता है. यदि दोनों पक्ष 60-60 प्रतिशत टैक्स देकर कुल 4.20 करोड़ रुपये जमा करते हैं, तो कार्रवाई खत्म हो सकती है. अन्यथा, विभाग 80 प्रतिशत टैक्स और 200 फीसदी पेनल्टी मिलाकर प्रत्येक से 7-7 करोड़ रुपये तक की वसूली कर सकता है.

यह भी पढे़ं-

Ajmer News: 12वीं पास किसान को इनकम टैक्स ने भेजा 143 करोड़ की लेनदेन का नोटिस, उड़ गए होश

ACB Action: महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय पर एसीबी की रेड, महिला लेखाधिकारी 5000 रुपये रिश्वत लेते हुई ट्रैप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close