विज्ञापन

जयपुर में कांवडिये को SUV कार ने मारी जोरदार टक्कर, फिर 50 मीटर तक घसीटा; हो गई मौत

मृतक युवक शनिवार रात 60 लोगों के समूह के साथ गलताजी तीर्थ के लिये गया था और रविवार सुबह वापस लौट रहा था. 

जयपुर में कांवडिये को SUV कार ने मारी जोरदार टक्कर, फिर 50 मीटर तक घसीटा; हो गई मौत
घटना के बारे में जानकारी देता मृतक का साथी

Rajasthan Accident: राजस्थान के जयपुर में जेएलएन मार्ग पर रविवार तड़के एक एसयूवी कार ने कांवडडिये को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद कार कांवड़िए को करीब 50 मीटर तक  घसीटती हुई ले गई. युवक गलताजी से जल भरकर चाकसू जा रहा था.

कांवड़िये को 50 मीटर तक घसीटा

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब चाकसू के शीतला माता निवासी सूरज शर्मा कांवड़ में जल भरकर गलताजी तीर्थ से लौट रहे थे. जेएलएन मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद उसे करीब 50 मीटर तक कार घसीट ले गई. गंभीर रूप से घायल सूरज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मृतक युवक शनिवार रात 60 लोगों के समूह के साथ गलताजी तीर्थ के लिये गया था और रविवार सुबह वापस लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि एसयूवी की तलाश की जा रही है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है.

हर साल कांवड़ लेकर जाता था

मृतक युवक यहां सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ज्वैलरी कंपनी में काम करता था. पिछले तीन वर्षों से वह हर साल पूजा-अर्चना के बाद गलताजी से जल लाने के लिए नियमित रूप से चाकसू से कांवड़ लेकर जाता था. 

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में कांवड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी, नहीं बजा पाएंगे डीजे; बजरंग दल ने किया विरोध

राजस्थान में है एक अनोखा शिवलिंग, जहां चढ़ता है सिंदूर का चोला; जानें क्या है मान्यता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सड़कों पर घूम रही लावारिस गाय बन रही जान के लिए खतरा, एक साल में 12 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
जयपुर में कांवडिये को SUV कार ने मारी जोरदार टक्कर, फिर 50 मीटर तक घसीटा; हो गई मौत
Regarding this MLA of Pilot camp, Dotasra said- 'There will be no need to roam around with files after anyone'
Next Article
Rajasthan Politics: पायलट खेमे के इस विधायक को लेकर डोटासरा ने कहा- 'किसी के पीछे फाइल लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी'
Close