
खान सर ने शादी में दहेज लिया. उन्होंने बताया कि दहेज में पांच चीजे लिए. उन्होंने बताया कि दहेज में मिट्टी की सुराही, मिट्टी का घड़ा, देहात वाला लकड़ी का फंखा, कुरान शरीफ और जानमाज लिया. दहेज में इतना ही लिया. प्राचीन काल में यही परंपरा थी और यही लिया. उन्होंने कहा कि हम दहेज के खिलाफ रहते हैं. मेरे सामने दहेज की बात कर दे तो खुद उसकी खिलाफत करता हूं.
खान सर ने गुपचुप शादी कर ली
बिहार के खान सर ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच गुपचुप तरीके से अपनी शादी कर ली. उन्होंने सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को खुशखबरी दी. इसके बाद लोग खान सर को बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को बताया, "इस युद्ध के बीच हमने अपना ब्याह भी कर लिया. अब आप लोगों के लिए हम भोज की व्यवस्था कर रहे हैं."
स्टूडेंट्स के सामने किया खुलासा
खान सर ने स्टूडेंट्स से कहा, "ये बात सबसे पहले हमने आपको बताई. क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है." उन्होंने कहा कि 6 जून के आसपास भोज करेंगे. इसके साथ ही खान सर की रिसेप्शन पार्टी का एक कार्ड भी सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी का नाम ए एस खान लिखा है. इसके मुताबिक, पटना के दानापुर के एक बैंक्वेट हॉल में 2 जून को भोज का आयोजन किया गया है.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे बधाई
खान सर के शादी के खुलासे के बाद बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके भावी जीवन के खुशहाल होने की कामना कर रहे हैं. खान सर स्टूडेंट्स के बीच बहुत ही लोकप्रिय हैं. वो अनोखे अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं. जिसे हर कोई बहुत ही आसानी से समझ लेता है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में आंधी के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी