विज्ञापन

कौन है वो लड़की ज‍िससे खान सर ने ऑपरेशन स‍िंदूर के बीच रचाई शादी? अब करेंगे भोज  

ब‍िहार के खान सर अपने स्‍टूडेंट्स को भोज का न‍िमंत्रण द‍ेते हुए अपनी शादी का ऐलान कर द‍िया. सोशल मीड‍िया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

कौन है वो लड़की ज‍िससे खान सर ने ऑपरेशन स‍िंदूर के बीच रचाई शादी? अब करेंगे भोज  
ऑपरेशन स‍िंदूर के बीच खान सर ने रचाई शादी. (फाइल फोटो)

ब‍िहार के खान सर ने ऑपरेशन स‍िंदूर के बीच गुपचुप तरीके से अपनी शादी कर ली. उन्होंने सबसे पहले अपने स्‍टूडेंट्स को खुशखबरी दी. इसके बाद लोग खान सर को बधाई दे रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर उनका वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने स्‍टूडेंट्स को बताया, "इस युद्ध के बीच हमने अपना ब्‍याह भी कर ल‍िया. अब आप लोगों के ल‍िए हम भोज की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं." 

स्‍टूडेंट्स के सामने क‍िया खुलासा  

खान सर ने स्‍टूडेंट्स से कहा, "ये बात सबसे पहले हमने आपको बताई. क्‍योंक‍ि हमारा वजूद आप लोगों से है." उन्होंने कहा क‍ि 6 जून के आसपास भोज करेंगे. इसके साथ ही खान सर की र‍िसेप्शन पार्टी का एक कार्ड भी सामने आया है, ज‍िसमें उनकी पत्‍नी का नाम ए एस खान ल‍िखा है. इसके मुताब‍िक, पटना के दानापुर के एक बैंक्‍वेट हॉल में 2 जून को भोज का आयोजन क‍िया गया है. 

सोशल मीड‍िया पर लोग दे रहे बधाई 

खान सर के शादी के खुलासे के बाद बड़ी संख्‍या में लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही सोशल मीड‍िया पर उनके भावी जीवन के खुशहाल होने की कामना कर रहे हैं. खान सर स्‍टूडेंट्स के बीच बहुत ही लोकप्रिय हैं.  वो अनोखे अंदाज में बच्‍चों को पढ़ाते हैं. ज‍िसे हर कोई बहुत ही आसानी से समझ लेता है. 

खान सर के र‍िसेप्शन का कार्ड सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

खान सर के र‍िसेप्शन का कार्ड सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

र‍िसेप्‍शन का कार्ड वायरल 

सोशल मीड‍िया पर उनके र‍िसेप्शन का इन्विटेशन कार्ड भी वायरल हो रहा है, ज‍िसमें उनकी दुल्‍हन का नाम AS Khan ल‍िखा हुआ है. खान सर ने 2 जून को पटना में र‍िसेप्शन पार्टी रखी है. उन्होंने ड‍िज‍िटल इन्व‍िटेशन भी भेजा है. 

यह भी पढ़ें: ज्‍वैलर्स ने सोना न‍िकालने के ल‍िए 8 लोगों को सेप्‍ट‍िक टैंक में उतारा, 4 मजदूरों की मौत; 2 का इलाज जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close