विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2025

खाटू श्याम के दर्शन को आए परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भोपाल से मां के साथ आया 3 वर्षीय बच्चा किडनैप

बच्चे की मां और बच्चे की दादी खाटूश्याम के दर्शन के लिए निकल गए. बच्चे को अनजान शख्स को ही सौंप दिया. जब मां और दादी दर्शन करके बाहर निकले तो वहां पर ना बच्चा मिला, ना ही वह शख्स वहां पर नजर आया. 

खाटू श्याम के दर्शन को आए परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भोपाल से मां के साथ आया 3 वर्षीय बच्चा किडनैप
खाटूश्याम के दर्शन को आए परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Rajasthan News: मध्य प्रदेश के भोपाल से निर्जला एकादशी पर खाटूश्याम के दर्शन करने आए एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनका 3 वर्षीय एक मासूम बच्चे रक्षम का अपहरण हो गया. परिवार की छोटी सी लापरवाही के चलते एक अनजान शख्स बच्चे को अपने साथ ले गया. खाटूश्याम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चे के साथ अपहरणकर्ता कैद हो गया है. पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए आठ टीमें बनाई हैं, जो सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं. उधर बच्चे के गायब होने से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. 

जयपुर रेलवे स्टेशन पर मिला शख्स

जानकारी के अनुसार, भोपाल निवासी मां और दादी को जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक अनजान व्यक्ति ने उनको अपनी बातों में फंसा लिया और वह खाटू श्याम उनके साथ ही आया. अनजान व्यक्ति ने परिवार से कहा कि बच्चा मुझे दे दो यह परेशान होगा, आप दर्शन करके आ जाओ. 

रींगस के डीएसपी संजय बोथरा ने बताया कि भोपाल निवासी मां ललिता जाटव और दादी आशा देवी 6 जून को सिंधी कैंप पर बस से उतरे थे. वहां पर अनजान शख्स इनके साथ था. उसको भी खाटूश्याम आना था. बस से वे रींगस उतरे और लगदादार ग्राउंड पहुंचे. बच्चा अनजान शख्स की गोद में ही था.

Latest and Breaking News on NDTV

शख्स को बच्चा सौंप दर्शन गई मां और दादी

इसके बाद बच्चे की मां और बच्चे की दादी खाटूश्याम के दर्शन के लिए निकल गए. बच्चे को अनजान शख्स को ही सौंप दिया. जब मां और दादी दर्शन करके बाहर निकले तो वहां पर ना बच्चा मिला, ना ही वह शख्स वहां पर नजर आया. उन लोगों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है. 

पूरे खाटू में जितने कैमरे लगे हैं, उनको खंगाला जा रहा है. कई सीसीटीवी फुटेज ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें शख्स बच्चे साथ नजर आया है. कई सारी टीमें इस काम में लगी हैं. पुलिस का कहना है कि हमारी कोशिश है कि बच्चा मिल जाए और अपनी मां के पास पहुंच जाए.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: झुंझुनू में शादी से पहले दूल्हे ने मांगी फॉर्च्यूनर, मचा बवाल, आधी बारात छोड़कर भागा

Rajasthan: अस्पताल के ICU में महिला से रेप करने वाले नर्सिंग ऑफिसर पर एक्शन, नशे का इंजेक्शन देकर की थी दरिंदगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close