विज्ञापन

'RLP का कोई जनाधार नहीं, बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हनुमान बेनीवाल', नागौर सांसद पर रेवंतराम डांगा का तीखा हमला

Rajasthan Politics: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कोई जनाधार नहीं बचा है. इस बौखलाहट में पार्टी नेता कुछ भी बयान दे रहे हैं. यह कहना है खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा का.

'RLP का कोई जनाधार नहीं, बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हनुमान बेनीवाल', नागौर सांसद पर रेवंतराम डांगा का तीखा हमला
खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल.

Revantram Danga Vs Hanuman Beniwal: राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बेनीवाल की गिनती उग्र राजनीति और तीखे बयान देने वाले नेताओं में होती है. हालांकि इस साल हुए उपचुनाव में खींवसर सीट पर उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल को हार का सामना करना पड़ा था. पत्नी की मिली हार के बाद बेनीवाल की ताकत कमजोर हुई मानी जा रही थी. लेकिन अपने बयानों के कारण नागौर सांसद खबरों में बने ही रहते हैं. अभी हाल में जयपुर में भीषण हादसे को लेकर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तीखी आलोचना की थी. जिसके बाद से भाजपा नेताओं को निशाने पर बने हैं. 

सीएम पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़के खींवसर विधायक

सीएम भजनलाल शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर अब हनुमान बेनीवाल का खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने तीखा पटलवार किया है. सालों तक हनुमान बेनीवाल के सहयोगी रहे खींवसर के विधायक रेवंतराम डांगा ने कहा है कि सांसद हनुमान बेनीवाल बड़बोले नेता हैं, जैसा चाहे बयान देते हैं, सभ्य नहीं हैं.

रेवंतराम डागा ने वीडियो जारी कर बेनीवाल पर साधा निशाना

रेवंतराम डांगा ने आगे कहा कि उन्होंने (हनुमान बेनीवाल) अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वो निंदनीय है. अब खींवसर के उपचुनाव का परिणाम सबके सामने है और 2023 में जब विधानसभा चुनाव था. उसका परिणाम भी सबके सामने है. विधायक रेवंतराम डांगा ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लिया है.

आरएलपी के पास कोई जनाधार नहीं, बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे नेताः डांगा

विधायक डांगा ने आगे कहा कि इनके(हनुमान बेनीवाल) और आरएलपी के पास राजस्थान में कोई जनाधार नहीं है. ये पहले 2019 में भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से सांसद बने और 2024 में कांग्रेस पार्टी के सहयोग से सांसद बने हैं. इनके खुद के और इनकी पार्टी के पास कोई जनाधार नहीं है. बौखलाहट के कारण मन चाहे किसी भी नेता और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, ये गलत है. 

जयपुर हादसा दुखद घटना, सबके मन में इसके लिए दुखः डांगा

जयपुर में अजमेर रोड पर हुई दुखांतिका को लेकर रेवंतराम डांगा ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है. जो घटना हुई उसके लिए सबके मन में दुख है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है. जो कमेटी गठित हुई है वो जांच करेगी, लापरवाही के जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें - हनुमान बेनीवाल के खिलाफ डांगा के तीखे तेवर, बोले- गढ़ या साम्राज्य किसी के नहीं होते, जनता तय करती है तो सब ढह जाता है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close