विज्ञापन

Rajasthan Phone Tapping Case: "भाजपा में अंतर्कलह की कीमत जनता नहीं चुका सकती," क‍िरोड़ी के फोन टैप‍िंग वाले बयान पर डोटासरा ने सरकार को घेरा

Kirodi lal Meena Phone Tapping Case:  क‍िरोड़ी लाल मीणा ने फ‍िर से फोन टैप‍िंग का आरोप लगाया है. इस पर पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने सरकार से जवाब मांगा है. 

Rajasthan Phone Tapping Case: "भाजपा में अंतर्कलह की कीमत जनता नहीं चुका सकती," क‍िरोड़ी के फोन टैप‍िंग वाले बयान पर डोटासरा ने सरकार को घेरा
गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा.

Rajasthan Phone Tapping Politics: कैबिनेट मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा ने दोबारा फोन टैप‍िंग का बयान देकर सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर द‍िया है. कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने सोशल मीड‍िया 'X' पर पोस्‍ट करके सरकार को घेरा है. उन्होंने ल‍िखा, "15 दिन में यह दूसरी बार है, जब मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अपनी सरकार पर  फोन टैपिंग और जांच एजेंसियों पर जासूसी का आरोप लगा रहे हैं. भाजपा संगठन आरोपों की पुष्टि भी कर चुका है. लेकिन, सरकार के गृह राज्यमंत्री ने सदन में फोन टैपिंग से इंकार कर प्रदेश की जनता को गुमराह किया. भाजपा में अंतर्कलह की कीमत प्रदेश की जनता नहीं चुका सकती है.  सरकार को अविलंब प्रदेश की जनता को सच्चाई बतानी चाहिए." 

"मेरा सरकार से टंटा चल रहा है"

जालौर के रानीवाड़ा में मीणा समाज के एक कार्यक्रम में फोन टैप‍िंग का आरोप दोबारा लगाया है. क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मेरा सरकार से टंटा चल रहा है. कई लोग कहते हैं कि आप टंटा क्यों करते रहते हो, आपको पावर मिला है. उसे यूज करो. इसको मैं पावर नहीं मानता हूं. मुख्यमंत्री से कहा था कि चाहे थानेदार का मामला हो, डॉक्टर का हो. मछली पकड़ी गई है, लेकिन मगरमच्छ नहीं पकड़े गए, उन्हें पकड़ो. मेरी दृष्टि में यह किसी तरह से अनुशासनहीनता नहीं है."

"इंदिरा राज में सीआईडी पीछे रहती थी"

किरोड़ी ने कहा, "इंदिरा गांधी के राज में मेरे पीछे हरदम सीआईडी रहती थी. मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड होता था. पहले के अधिकारी अभी तक बैठे हैं, मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड कर रहे हैं. आज भी फोन रिकॉर्ड हो रहा है. यह बात सही है. मुझे यह बात घर में बतानी चाहिए थी. छोटी से गलती हुई, लेकिन अगर कोई भ्रष्टाचार फैलाएगा. चाहे मेरा भाई क्यों न हो, उसको भी मैं छोड़ने वाला नहीं हूं. पहले के अधिकारी ज्यों के त्यों बैठे हैं." 

जवाहर स‍िंंह बेढम ने सदन में द‍िया था जवाब  

इसके पहले भी क‍िरोड़ी लाल मीणा ने फोन टैप‍िंक का आरोप लगा चुके हैं. इस पर विधानसभा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सरकार की तरफ से जवाब द‍िया था. उन्होंने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ है. सरकार के जवाब के चौथे दिन ही फिर से किरोड़ी लाल मीणा ने फोन टैपिंग की बात दोहरा दी है. किरोड़ी ने कहा मैंने यही कहा था कि मेरा फोन टैप किए जा रहे हैं. मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है. पिछले राज के अधिकारी ज्यो के त्यों बैठे हैं. मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो वह बंद होना चाहिए. 

फोन टैपिंग के दावे पर मिला चुका नोटिस

ध्यान देने वाली बात है कि फोन टैपिंग के दावे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया था कि भाजपा सरकार पर आपके टेलीफोन टैप करने का आरोप लगाया जो असत्य है. सार्वजनिक रूप से आपने बयान देकर बीजेपी सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है. ऐसे में आपके बयान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान के हिसाब से अनुशासनहीनता माना है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने क‍िया ऐलान, सदन के भीतर और बाहर सरकार का करेंगे घेराव


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close