विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

Kota Missing Student Found: 'हेलो मामा! मुझे ले जाओ', CBSE रिजल्ट के बाद लापता हुआ छात्र कोटा में ही मिला

Kota Missing Student Case Update: स्टूडेंट भानु प्रताप सिंह को 12वीं में 2 सब्जेक्ट में कम नंबर मिले थे, जिससे वो परेशान था और बिना किसी को बताए घर पर फोन छोड़कर सिटी पार्क चला गया था.

Kota Missing Student Found: 'हेलो मामा! मुझे ले जाओ', CBSE रिजल्ट के बाद लापता हुआ छात्र कोटा में ही मिला
कोटा से लापता छात्र मिला.

Rajasthan News: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा (Kota) से सोमवार शाम सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट (CBSE Result) आने के बाद लापता होने वाला 12वीं का स्टूडेंट भानु प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) मिल गया है. देर रात उसने किसी अंजान शख्स के फोन से अपने मामा को फोन करके अपनी लॉकेशन बताई, और उन्हें वहां आकर उसे ले जाने के लिए कहा. इसके बाद छात्र के मामा उसके परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र को अपने साथ घर लेकर आए.

20 वर्षीय छात्र भानु प्रताप सिंह मध्य प्रदेश का निवासी है. कोटा के रायपुरा इलाके में स्थित अपने मामा के मकान में रहकर वो यहां पढ़ाई कर रहा है. सोमवार दोपहर जब सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया तो दो सब्जेक्ट में अपने कम नंबर देकर भानु उदास हो गया, और चिंता में अपना फोन घर छोड़कर सिटी पार्क घूमने निकल गया. इसके बारे में उसने परिवार या अपने किसी दोस्त को भी कुछ नहीं बताया. काफी देर बार जब भानु घर नहीं लौटा और ढूंढने पर भी जब उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो परिजनों ने चिंतित होकर उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी.

देर रात जब भानु को घर वापस लौटने का ख्याल आया तो उसने पाया कि वो अपना फोन घर छोड़ आया है. इसके बाद उसने वहां से गुजर रहे एक अंजान शख्स से मदद मांगी और उनके फोन से अपने मामा को फोन मिलाया. भानु ने बताया कि वो कि एक चौराहे पर खड़ा हुआ है, आकर उसे ले जाएं. फोन रखते ही परिजनों को कुछ राहत मिली, जिसके बाद भानु के माता-पिता और मामा उसे लेने के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए. करीब 10 दिन में स्टूडेंट्स के लापता होने का तीसरा मामला था, जो सुलझ गया. जबकि इससे 2 दिन पूर्व लापता हुए बिहार निवासी छात्र अमन सिंह कुन्हाड़ी के बारे में भी पुलिस का सुराग हाथ लगा है. कहा जा रहा है कि आज पुलिस को उसे ढूंढने में सफलता मिल सकती है.

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close