विज्ञापन

भगवान श्रीसांवर‍िया सेठ का भी बना आधार कार्ड, नाम-पता से लेकर आधार नंबर तक लिखा

भगवान श्रीसांवर‍िया सेठ का आधार कार्ड पूरी तरह से शुद्ध चांदी से बना है, जिस पर बारीक नक्काशी की गई है. 

भगवान श्रीसांवर‍िया सेठ का भी बना आधार कार्ड, नाम-पता से लेकर आधार नंबर तक लिखा
भगवान श्रीसांवरिया सेठ जी का बना आधार कार्ड.

राजस्थान की भक्ति और कला की धरती से अक्सर श्रद्धा के अनोखे रंग देखने को मिलते हैं. भीलवाड़ा आसींद के रहने वाले स्वर्ण-चांदी कलाकार धनराज सोनी ने अपनी कला और भक्ति का बेजोड़ नमूना पेश किया है. उन्होंने मेवाड़ के प्रसिद्ध ठाकुर जी श्रीसांवरिया सेठ के लिए चांदी का 'आधार कार्ड' बनाया है. जिस पर उनका नाम, पता और आधार नंबर तक लिखा है.  

चांदी का बनाया कार्ड  

कार्ड चांदी के पत्ते का बनाया गया है, जिस पर कलाकारी आकर्षक नक्काशी के साथ-साथ भक्ति भाव भी प्रदर्शित किया गया है. हुबहू असली जैसा लुक दिया गया है. इस कार्ड को बिल्कुल भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आधार कार्ड की तर्ज पर बनाया गया है, इसमें भारत का राजचिह्न (अशोक स्तंभ) और सांवरिया सेठ की मनमोहक तस्वीर भी अंकित है. 

सांवरिया सेठ को समर्पित कार्ड

सांवरिया सेठ का नाम, लिंग (पुरुष) और उनकी जन्म तिथि के रूप में 'भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 3112 ईसा पूर्व' (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) को दर्शाया गया है. कार्ड के नीचे एक प्रेरक संदेश भी लिखा है, "मेरे सरकार मेरी पहचान", जो भक्त की अपने आराध्य के प्रति अटूट आस्था को दर्शाता है.  क्षेत्र के ग्राहक कि डिमांड पर स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी ने तैयार किया है. 

यह भी पढ़ें: JLF में लेखिका बोलीं- कराची शहर मेरे लिए भाई-बहन जैसा, जिससे मैं कभी नहीं मिली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close