विज्ञापन

JLF में लेखिका बोलीं- कराची शहर मेरे लिए भाई-बहन जैसा, जिससे मैं कभी नहीं मिली

Author Kishwar Desai: लेखिका किश्वर देसाई ने कहा, "मेरा परिवार कराची से यहां आया. मुझे याद नहीं है कि हमारे घर में कभी कराची की बात नहीं होती थी."

JLF में लेखिका बोलीं- कराची शहर मेरे लिए भाई-बहन जैसा, जिससे मैं कभी नहीं मिली
लेखिका किश्वर देसाई और भावना सोमाया ने 'विभाजन की कथाएं' विषय पर चर्चा की.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 'विभाजन की कथाएं' विषय पर एक सत्र हुआ. इस दौरान लेखिका भावना सोमाया ने कहा कि मैं अपने माता-पिता की आठवीं संतान हूं. मेरे सबसे बड़े भाई और मुझमें करीब 25 साल का अंतर है. मेरा परिवार कराची से यहां आया. मुझे याद नहीं है कि हमारे घर में कभी कराची की बात नहीं होती थी. हमेशा कराची हमारे घर में चर्चा का विषय रहता था. मेरे लिए कराची कोई पड़ोसी देश नहीं, बल्कि एक भाई है जिसे मैंने कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था मैं कराची पर लिखूंगी. लेकिन केवल तभी, जब मैं वहां जा कर आऊंगी. मुझे वहां की हवा को महसूस करना था और मिट्टी को देखना था. मेरे माता-पिता के घर देखने थे, लेकिन मौजूदा हालातों में वहां जाना मुश्किल था. तभी मैंने सोचा कि जब यश चोपड़ा बिना पाकिस्तान जाए वीर जारा बना सकते हैं, तो मैं भी ये लिख सकती हूं.

"पिता को लाहौर के बाजार में घूम रहे हैं"

वहीं, लेखिका किश्वर देसाई ने भी अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि जब विभाजन हुआ तो मेरे माता-पिता विभाजन के समय यहां वापस आए. किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा और अब कभी वापस नहीं आ पाएंगे. मेरे पिता जब 90 साल के हो गए थे, तब भी हमेशा कहते थे कि जब मैं आँखें बंद करता हूं तो अनारकली बाजार (लाहौर) में घूम रहा होता हूं. 50 पैसे के चिलगोजे मेरे जेब में हैं.

देसाई ने पार्टिशन म्यूजियम के बारे में दी जानकारी

देसाई ने कहा, "तभी मैंने ये पार्टिशन म्यूजियम बनाने का प्लान किया. आज दो ऐसे म्यूजियम है- एक दिल्ली और दूसरा अमृतसर में. और यह सब उस सामान और उन यादों से बनाया गया हैं, जो लोग वापस अपने साथ लाए थे. हमारे म्यूजियम में 14 गैलरी हैं, आखिरी गैलरी को हम गैलेरी ऑफ हॉप कहते हैं. क्योंकि हम चाहते हैं ऐसा कभी ना हो और ये बहुत दर्द देता है. इसे बनाने के लिए हमने सभी जगह से डेटा, फोटोग्राफ या जो भी कंटेंट मिल सकता था, सब इकट्ठा किया. कुछ डेटा नेशनल आर्काइव से हमने लिया."

यह भी पढ़ेंः 'AI क्रिएटिविटी के मामले में आउट ऑफ द बॉक्स नहीं कर सकता', JLF में प्रसून जोशी ने कही ये बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close