विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2025

Tina Dabi: मांगीलाल ने कलेक्‍टर टीना डाबी से मांग ल‍िया हेलीकॉप्‍टर, लेटर सोशल मीड‍िया पर वायरल 

Tina Dabi: सेड़वा में मंगलवार को कलेक्‍टर टीना डाबी ने चौपाल में जनसुनवाई की. एक फर‍ियादी पहुंचा और अपनी समस्‍या बताते हुए हेलीकॉप्‍टर मांग ल‍िया. 

Tina Dabi: मांगीलाल ने कलेक्‍टर टीना डाबी से मांग ल‍िया हेलीकॉप्‍टर, लेटर सोशल मीड‍िया पर वायरल 

Tina Dabi: राजस्‍थान के बाड़मेर में एक फर‍ियादी कलेक्‍टर टीना डाबी पास गया. टीना डाबी को अपनी समस्‍या बताते हुए हेलीकॉप्‍टर की ड‍िमांड कर डाली. ज‍िसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. मांगीलाल ने बताया क‍ि एक खेत जाने वाले रास्‍ते पर अतिक्रमण कर रखा है. कलेक्‍टर को ज्ञापन सौंपकर रास्‍ता खुलवाने की मांग की. 

टीना डाबी को बताई समस्‍याएं 

मांगीलाल ने कहा कि‍ जब तक रास्‍ता नहीं खुलता है. उसके ल‍िए एक हेलीकॉप्‍टर की व्‍यवस्‍था कराया जाए. ज‍िला कलेक्‍टर टीना डाबी ने संबंधित व‍िभागीय अध‍िकार‍ियों को समस्‍या का समाधान कराने के ल‍िए आवश्‍यक द‍िशा-न‍िर्देश द‍िए.  

Latest and Breaking News on NDTV

"घर आने-जाने के ल‍िए रास्‍ता नहीं है" 

मांगीलाल ने लेटर में ल‍िखा, "मैं गांव जोरापुरा का रहने वाला हूं. घर से खेत आने-जाने का रास्‍ता नहीं है. इसकी वजह से हमें समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है. राजकीय प्राथम‍िक व‍िद्यालय फुलासर से खगाशेण‍ि डईयाली की ढाणी तक रास्‍ता है. अध‍िकार‍ियों से रास्‍ता खुलवाने का आदेश करवाया. इसके बाद भी पुल‍िस अभी तक रास्‍ता नहीं खुलवाई."

रास्‍ते में जीरा की बुवाई की

उन्होंने ल‍िखा, "खेराजराम ने रास्‍ते पर अत‍िक्रम‍ण कि‍या है. खेराजराम टीचर है. उसने रास्‍ते वाली जमीन पर जीरे की बुवाई कर द‍िया है.  मुझे घर से बाहर आने-जाने के ल‍िए एक हल‍िकॉप्‍टर की व्‍यवस्‍था की जाए. क्‍योंक‍ि, रास्‍ता बंद होने की वजह से आने-जाने में परेशानी होती है. एक हेलीकॉप्‍टर द‍िलाने की कृपा करें."

यह भी पढ़ें: कुंभ में पहले ही कम‍िश्‍नर व‍िश्‍वास पंत ने जताई थी भगदड़ की आशंका, वीड‍ियो आया सामने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close