विज्ञापन

परीक्षा में नकल करते पकड़ा तो छात्र ने किया सुसाइड, किराए की स्कूटी से 5 KM दूर जाकर 12वीं मंजिल से कूदा

परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर कॉलेज प्रशासन ने छात्र की कॉपी जब्त कर लीं, फिर उसे नई कॉपी दी थी. इसी के बाद वह तनाव में आ गया.

परीक्षा में नकल करते पकड़ा तो छात्र ने किया सुसाइड, किराए की स्कूटी से 5 KM दूर जाकर 12वीं मंजिल से कूदा
परीक्षा में नकल करते पकड़ा तो छात्र ने किया सुसाइड
Photo AI

राजधानी जयपुर में एक छात्र ने 12 मंजिला निर्माणाधीन इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह मणिपाल यूनिवसिर्टी में कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र था. परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद से तनाव में था. जानकारी के अनुसार, छात्र ने किराए पर स्कूटी लेकर करीब 5 दूर जाकर निर्माणाधीन इमारत से कूदकर जान दी है. फिलहाल छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. 

पटना निवासी है मृतक छात्र

पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान पटना के आशियाना नगर निवासी प्रियांशु राज (19) के रूप में हुई है. उसका 6 महीने पहले ही दहमीकला बगरू स्थित मणिपाल यूनिवसिर्टी में कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट के पहले साल में एडमिशन हुआ था और वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रियांशु बैक पेपर की परीक्षा देने के लिए गया था, जिसमें वह नकल करते हुए पकड़ लिया गया. 

पुलिस का कहना है कि परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर कॉलेज प्रशासन ने उसकी कॉपी जब्त कर लीं, फिर नई कॉपी दी. इसी के बाद वह तनाव में आ गया. हालांकि हॉस्टल वार्डन ने उसे काफी समझाया भी था, लेकिन उसने कॉलेज से कुछ ही दूर स्थित विकल रेंट्ल शॉप से एक स्कूटी ली और बगरू टोल प्लाजा के पास के पास एक निर्माणाधीन इमारत पर पहुंच गया. 

बैग से मिली चूहे मारने की दवा

बताया गया कि बिल्डिंग पर पहुंचने से पहले उसने चूहे मारने की दवा और पानी की बोतल भी खरीदी थी. वहां पर इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर उसने जान दे दी. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर के छजे पर छात्र गिरा तो तेज धमाका हुआ. जिसके बाद वहां पर काम कर रहे मजदूरों की भारी भीड़ लग गई. छात्र के सुसाइड की जानकारी पर आई पुलिस को 12वीं फ्लोर छत की दीवार पर बैग और मोबाइल मिला. बैग में चूहे मारने की दवा और पानी की बोतत मिली.

यह भी पढे़ं-

कंचनपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़, पुलिस पर फायर करने वाला हिस्ट्रीशीटर विक्रम गुर्जर पैर में गोली लगने से घायल

नाबालिग से छेड़छाड़ केस में कुशवाहा समाज में फूट, बर्खास्त RAC जवान की गिरफ्तारी पर अलग-अलग आंदोलन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close