विज्ञापन

इंडियन आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थीं PAK हसीनाएं, राजस्थान में पकड़े गए जासूस ने खोला राज

Pakistani Jasoos in India: श्रीगंगानगर से पकड़े गए जासूस ने ISI की हनी ट्रैप साजिश का खुलासा किया है. उसने बताया है कि कैसे सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जवानों को फंसाकर गोपनीय जानकारी ली जा रही थी.

इंडियन आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थीं PAK हसीनाएं, राजस्थान में पकड़े गए जासूस ने खोला राज
श्रीगंगानगर से पकड़े गए जासूस ने खोला बड़ा राज़, ISI का हनी ट्रैप नेटवर्क बेनकाब
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर से पकड़े गए जासूस प्रकाश सिंह उर्फ बादल ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारतीय सेना के जवानों को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए एक बड़ी साजिश रची थी.

कैसे रचा गया हनी ट्रैप का जाल?

जासूस प्रकाश सिंह सोशल मीडिया के जरिए भारतीय लोगों के मोबाइल नंबर ISI को भेजता था. इन नंबरों के आधार पर ISI ने भारतीय नंबरों से फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाए. इन अकाउंट्स से पाकिस्तानी महिलाएं भारतीय जवानों से संपर्क करती थीं. बातचीत के दौरान जवानों से बॉर्डर और सामरिक महत्व की गोपनीय जानकारियां हासिल की जाती थीं.

कितने जवान फंसे? जांच जारी

सीआईडी इंटेलिजेंस ने खुलासा किया है कि कई जवान इस जाल में फंस चुके हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि प्रकाश सिंह इंटरनेशनल नंबरों के जरिए लगातार ISI से संपर्क में था. यूके के तीन नंबर और भारत के एक नंबर से वह सक्रिय था.

कुल सवा लाख में बेचा ईमान

प्रकाश सिंह को ISI से सवा लाख रुपये मिले. रकम एयरटेल यूपीआई के जरिए अलग-अलग देशों से भेजी गई. सीआईडी अब यह पता लगा रही है कि प्रकाश के संपर्क में कितने और लोग हैं.

जांच का दायरा बढ़ा

सीआईडी इंटेलिजेंस की टीमें पंजाब और गुजरात पहुंच चुकी हैं. शक है कि इस नेटवर्क में कई और जासूस शामिल हो सकते हैं.

हनी ट्रैप से लीक हो रही थी गोपनीय जानकारी

जवानों ने पाकिस्तानी महिलाओं को भारतीय समझकर संवेदनशील जानकारी साझा की. इसमें बॉर्डर की लोकेशन, सैन्य तैनाती और ऑपरेशनल डिटेल्स शामिल हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- जयपुर का क्राइम ग्राफ नीचे आया, हत्या-लूट-डकैती के मामलों में भारी कमी; POCSO और साइबर क्राइम में उछाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close