विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2023

Mewaram Sextortion Case: पूर्व MLA मेवाराम जैन को हाई कोर्ट ने दी राहत, रेप केस में गिरफ्तारी पर लगी रोक

जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट में मेवाराम जैन की ओर से अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द क्लार्ने की मांग की गई थी. मेवाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास बालिया ने पक्ष रखते हुए कहा कि,उनके खिलाफ दर्ज पूरा मामला ही झूठा है.

Mewaram Sextortion Case: पूर्व MLA मेवाराम जैन को हाई कोर्ट ने दी राहत, रेप केस में गिरफ्तारी पर लगी रोक

Mevaram Sextortion Case: बाड़मेर में कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे मेवाराम जैन के खिलाफ जोधपुर के एक थाने में महिला ने दुष्कर्म, पॉक्सो और SC-ST एक्ट में केस दर्ज कराया है. इस मामले में अब राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक को राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने मेवाराम को अनुसंधान में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने पीड़िता की ओर से जान का खतरा बताए हुए पुलिस को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं. अब इस मामले में आगे की सुनवाई 25 जनवरी को होगी.

जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट में मेवाराम जैन की ओर से अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द क्लार्ने की मांग की गई थी. मेवाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास बालिया ने पक्ष रखते हुए कहा कि,उनके खिलाफ दर्ज पूरा मामला ही झूठा है. इससे पहले दो तीन FIR दर्ज हुई थीं ,यहां तक कि 05 दिसम्बर 2023 को हाईकोर्ट में भी याचिका में पीड़िता के हस्ताक्षर शुदा शपथपत्र की बात भी कही जिसमें पीड़िता ने कहा कि वह मेवाराम जैन को नहीं जानती.

मेवाराम के अधिवक्ताओं का कहना है कि, पूरा मामले में दयाल नामक व्यक्ति ही मास्टर माइंड है. जबकि शैलेन्द्र अरोड़ा और रामस्वरूप भी इस मामले में आरोपी है. कोर्ट ने पीड़िता से भी बात की पीड़िता ने कोर्ट के समक्ष फोटोग्राफ भी पेश किए और कोर्ट को बताया कि उन लोगों से जान का खतरा है.

एक साल पुराना बताया जा रहा है मामला 

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि एक महिला आज थाने पर आई थी. जिसका कहना था कि दो साल पहले उसके पिताजी बीमार होने पर उसकी पहचान किसी राजकुमार नाम के शख्स के साथ हुई थी. राजकुमार बाड़मेर का है. तब राजकुमार के इस शख्स ने उसकी लाचारी का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया था. बाद में बाड़मेर के कांग्रेस नेता और एमएलए मेवाराम जैन से संपर्क करवाया था. जिसके बाद मेवाराम जैन ने नजदीकियां बढ़ाते हुए उससे दुष्कर्म किया था. वर्ष 2021 से लेकर 22 के मध्य उससे यौनाचार चलता रहा.

धर्म बेटी बोल बढ़ाई नजदीकी, फिर की दरिंदगी

पीड़िता ने बताया कि मेवाराम जैन उसकी नाबालिग पुत्री के सामने भी अश्लील हरकतें करता और बेटी से छेड़छाड़ भी करता था. महिला का आरोप है कि मेवाराम ने उसकी परिचित महिला से भी दुष्कर्म किया था. पहले मेवाराम ने उसे धर्म बेटी मानकर रखा था फिर उसकी नियत बिगड़ने लगी तब दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेवाराम यहां जोधपुर में उसके मकान पर भी आता था. यहां पर उसके घर में भी दुष्कर्म किया और बेटी के सामने ही अश्लील हरकतें की जाती थी. और बेटी से छेड़छाड़ भी की गई. 

चुनाव के समय आया था वीडियो

जोधपुर के डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि एक महिला की तरफ से थाने में रिपोर्ट दी गई है। उसने मेवाराम जैन नाम के शख्स पर दुष्कर्म और पॉक्सो का आरोप लगाया है। मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आरोप सही है या गलत है. मालूम हो कि बाड़मेर के इस पूर्व विधायक का एक वीडियो भी चुनाव के दिनों में आया था. जो वायरल होने पर काफी चर्चा का विषय बना था. 

यह भी पढ़ें- सीएम बनते ही 6 गुना बढ़ गए भजनलाल शर्मा के फॉलोअर्स, फिर भी दिया कुमारी निकलीं आगे!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close