विज्ञापन

मोदी सरकार का किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेहूं, सरसों सहित कई फसलों का MSP बढ़ा

MSP Hike: मोदी सरकार ने देश के किसानों को दिवाली गिफ्ट दिया है. सरकार ने गेहूं, सरसो सहित कई अन्य रबी फसल की एमएसपी बढ़ा दी है. इसका फायदा देश के करोड़ों किसानों को मिलेगा.

मोदी सरकार का किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेहूं, सरसों सहित कई फसलों का MSP बढ़ा
केंद्र सरकार ने रबी की कई फसलों की एमएसपी बढ़ाई.

MSP Hike: केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा. इसे मोदी सरकार का किसानों को दिवाली गिफ्ट कहा जा रहा है. गेहूं, सरसों सहित 6 रबी फसलों की कीमत बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में दी. 

अश्विनी वैष्णव ने बताया, "गेहूं के लिए 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी MSP में की गई है. जौ के लिए 130 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. चने के लिए 210 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. मसूर के लिए 275 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. 

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,425 रुपये क्विंटल कर दिया गया है. पहले गेहूं की MSP 2275 रुपये प्रति क्विंटल थी. जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 130 रुपये बढ़ाकर 1950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

सरसो की कीमत 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी

चने की MSP बढ़ाकर 210 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये कर दी गई है. मसूर की MSP पहले 6425 रुपये प्रति क्विंटल थी. इसमें 275 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. अब मसूर की नई MSP 6700 रुपये प्रति क्विंटल है. सरसो-तिलहन की पुरानी MSP 5650 रुपये थी. सरकार ने इसमें 300 रुपये का इजाफा किया है. अब सरसो की नई MSP 5950 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.


इससे पहले 14 जून को खरीफ की 14 फसलों की बढ़ी थी एमएसपी

वहीं, कुसुम की MSP में 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब कुसुम की नई MSP 5940 रुपये है. मालूम हो कि इससे पहले मोदी कैबिनेट ने इससे पहले 14 जून को खरीफ की 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) यानी MSP बढ़ाने की मंजूरी दी थी. धान का MSP बढ़ाकर 2300 रुपये किया गया है. कपास की MSP 7121 रुपये की गई है. इसमें 501 रुपये बढ़ाया गया.

यह भी पढ़ें - DA Hike: सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, DA में हुई 3 फीसदी की बढ़ोतरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
NDTV Exclusive: राजस्थान उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का होमवर्क पूरा, 'परिवार' में टिकट बंटवारे पर डोटासरा ने दिया ये जवाब
मोदी सरकार का किसानों को दिवाली गिफ्ट, गेहूं, सरसों सहित कई फसलों का MSP बढ़ा
Deputy Chief Minister Diya Kumari Rising Rajasthan Tourism Meet in Germany investment strengthen relations between two countries
Next Article
Raising Rajasthan Summit: बस में वाई-फाई की सुविधा देने वाली जर्मनी कंपनी फ्लिक्स के साथ राजस्थान का MOU
Close