विज्ञापन

SBI बैंक से हुई दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की चोरी, CCTV में कैद हुआ शातिर चोरों का कारनामा

नागौर के गांधी चौक स्थित SBI बैंक से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बैंक से 6 लाख रुपये निकाले थे, जिनमें से 5 लाख रुपये दो युवकों और एक महिला ने चुराकर टैंपो से फरार हो गए.

SBI बैंक से हुई दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की चोरी, CCTV में कैद हुआ शातिर चोरों का कारनामा
स्टेट बैंक की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में दिनदगाड़े चोरी की घटना सामने आई है. दरअसल नागौर के सबसे व्यस्त इलाके गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 5 लाख रुपये पार हो गए. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध नजर आए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी सभी पुलिस थानों में भिजवाई है. नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आज सुबह एक व्यक्ति 6 लाख रुपये निकलवाने आया था.

Latest and Breaking News on NDTV

पीड़ित व्यक्ति कैस काउंटर से रुपये निकालकर अपनी पासबुक एंट्री SBI बैंक के परिसर में ही लगी मशीन पर कर रहा था. उसी समय अचानक 2 युवक और एक औरत उसके पास आएं और 5 लाख का एक बंडल निकालकर फरार हो गया. 5 लाख के बंडल में सारी नोट 500 रुपये की थी. दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. रूपए पार करने के बाद दोनों युवक एक टैंपो में बैठकर रवाना हो गए. पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है. 

गहने बनवाने के लिए निकाले थे पैसे

पीड़ित व्यक्ति भैरूराम पशु चिकित्सा सहायक पद पर डेगाना के सांजू गांव में तैनात है. उन्होंने 6 लाख अपने सैलरी अकाउंट में से निकाले, जिसमें से 5 लाख 2 नौजवान लेकर फरार हो गए. यह अपने घर में आने वाले समय में शादी के लिए बच्चों के लिए गहने बनाने के लिए रुपये निकाल थे.

Latest and Breaking News on NDTV

आरोपी युवकों की हुई पहचान

कोतवाल वेदपाल शिवरान ने बताया कि 6 लाख रुपये निकलवाने के लिए आए पीड़ित ने बताया कि उसने पैसे निकालकर बैग में रखे, लेकिन चैन खुली होने की वजह से रूपये पार हो गए. पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कर ली है. बैंक से निकलकर ये युवक रेलवे स्टेशन की तरफ टैंपो में बैठकर रवाना हो गए. रेलवे स्टेशन पर इनके एक अन्य साथी भी मौजूद होने के सुराग मिले हैं. फिलहाल इन चोरों का कोई गैंग होने का अनुमान है, जो बैंक और बसों में चोरी करते हैं. इनके फोटो को सभी थानों में भिजवाया गया है. GRP और RPF को भी इनपुट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- School Closed: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, 25 दिसंबर से सभी स्कूलों में छुट्टी; जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close