विज्ञापन

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल पर वसुंधरा राजे ने साधा निशाना! पूर्व सीएम ने रेवंतराम डांगा की जमकर की तारीफ

Vasundhara Raje: खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा की तारीफ करते हुए उन्होंने इशारों ही इशारों में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा.  

Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल पर वसुंधरा राजे ने साधा निशाना! पूर्व सीएम ने रेवंतराम डांगा की जमकर की तारीफ

Rajasthan: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कल 25 जनवरी को उन्होंने खरनाल (नागौर) में वीर तेजाजी महाराज के दर्शन कर स्वागत सभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में तेजाजी महाराज के आदर्शों और उनके बलिदान की भावना को स्मरण किया. उन्होंने कहा कि 20 वर्ष पहले जब वह यहां पर आईं और उसके बाद आज यहां आना हुआ है. तब से अब तक बहुत कुछ बदलाव हुआ है. उस समय 10 में से 10 सीट हमारी थीं. आने वाले समय में आपको यह करना है. खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा की तारीफ करते हुए उन्होंने इशारों ही इशारों में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा. इस दौरान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, ओसियां विधायक भैराराम सियोल, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला भी मौजूद थे. 

राजे बोलीं- जनता सही निर्णय लेना जानती है

राजे ने कहा, "समय-समय पर लोग बदलते रहते हैं और जनता सही निर्णय लेना जानती है. मुझे विश्वास है कि आपको एक ऐसा व्यक्ति मिला है, जो मेहनत से आप लोगों को मदद करने में पीछे नहीं रहेगा." साथ ही पूर्व सीएम ने मंदिर निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की और खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को इस कार्यकाल में मंदिर निर्माण पूरा करवाने की बात की.  मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पत्नी भंवरी देवी के निधन पर उनके पैतृक गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

"हम सब मिलकर बनाएंगे भव्य मंदिर"

मंदिर की बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये बड़े उतार-चढ़ाव  की कहानी है. कैसे-कैसे उतार थे, कैसे चढ़ाव थे. एक ही उतार है जो यहां दिख नहीं रहा, वो मंदिर है.  इतने वर्षों के बाद यह (रेवंतराम डांगा) विधायक बने हैं, यह भी तेजाजी महाराज का आशीर्वाद है. इन्हें 2005 से शुरू होते-होते 20 साल लग गए, भगवान के सामने 20 साल भी छोटा ही समय था. पूर्व मुख्यमत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले 2003 में आई थी, तब यहां कुछ नहीं था. मैं ये जरूर कहूंगी कि अब सब मिलकर मंदिर को भव्य बनाएंगे. 

यह भी पढ़ेंः थप्‍पड़कांड से चर्चा में आए SDM अम‍ित चौधरी बुरे फंसे, दर्ज होगी एफआईआर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close