विज्ञापन

Rajasthan: थप्‍पड़कांड से चर्चा में आए SDM अम‍ित चौधरी बुरे फंसे, दर्ज होगी एफआईआर 

 Rajasthan: देवली उन‍ियारा से प्रत्‍याशी नरेश मीणा ने समरवाता में उप-चुनाव के मतदान के दौरान 19 नवंबर को एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया  था. अब अम‍ित चौधरी मुश्‍क‍िल में फंस गए हैं.  

Rajasthan: थप्‍पड़कांड से चर्चा में आए SDM अम‍ित चौधरी बुरे फंसे, दर्ज होगी एफआईआर 

Rajasthan: समरावता में थप्पड़कांड के बाद चर्चा में आए एसडीएम अम‍ित चौधरी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश द‍िए हैं. अत‍िर‍िक्‍त मुख्‍य न्‍याय‍िक मज‍िस्‍ट्रेट मालपुरा ने एसडीएम अम‍ित चौधरी सह‍ित 6 लोगों के ख‍िलाफ दुकान ध्‍वस्‍त करने के मामले में पुल‍िस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश द‍िए हैं. 

राकेश की याच‍िका पर कोर्ट ने द‍िए आदेश 

मालपुरा के राकेश कुमार पारीक ने मालपुरा एसीजेएम कोर्ट में याच‍िका दाय‍र किया. 10 अक्‍टूबर 2024 को ब‍िना क‍िसी कानूनी प्रक्रिया के क‍िराए की दुकान ध्‍वस्‍त कर द‍िया था. मालपुरा उपखंड अध‍िकारी उस समय नगर पाल‍िक के कार्यवाहक ईओ थे. राकेश पारीक ने यह दुकान नगर पाल‍िका से क‍िराए पर ले रखी थी. कोर्ट से स्‍टे लि‍या था. 

कोर्ट के आदेश की हुई थी अनदेखी 

एसडीएम और अन्‍य अध‍िकारी-कर्मचारियों ने कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए कार्रवाई की थी. कोर्ट ने एसडीएम अम‍ित चौधरी सह‍ित तत्‍कालीन तहसीलदार मालपुरा पवन कुमार मातवा, प्रशासन‍िक अध‍िकारी जयनारायण जाट, ग‍िरदावर रामदास माली, जमादार राजेश कुमार, स्‍टोर कीपर राजेंद्र कुमार के ख‍िलाफ आदेश द‍िए. 

यहां जानिए पूरा मामला

नगर पालिका की एक दुकान किराए पर संचालित हो रही थी, जिसे 10 अक्टूम्बर 2024 को तोड़ दिया गया था. मालपुरा के पत्रकार और परिवादी राकेश कुमार पारीक के अनुसार, अधिकारी और कार्मिक पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे थे. भवन पर न्यायालय का स्थगन आदेश होने की सार्वजनिक सूचना चस्पा थी. बावजूद इसके परिवादी की दुकान को अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया. परिवादी का आरोप है कि इस दौरान कानूनी प्रक्रिया ना अपनाते हुए पद का दुरुपयोग किया गया. साथ ही दुकान ध्वस्त करने के साथ ही फर्नीचर, नकदी और स्टाम्प पेपर को भी गायब कर ले जाने का आरोप है. परिवादी ने एसीजेएम न्यायालय मालपुरा में एसडीएम अमित कुमार चौधरी सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 198, 199, 201, 334(1), 334(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी. 

नरेश मीणा ने अम‍ित चौधरी को जड़ा था थप्पड़ 

देवली-उन‍ियारा में 13 नवंबर को उपचुनाव का मतदान हो रहा था. इस दौरान प्रत्‍याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव में एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था. इसके बाद समरावता में ह‍िंसा हुई थी. नरेश मीणा के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज करके ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया था. नरेश मीणा को अभी जमानत नहीं म‍िली. वह अभी भी जेल में बंद हैं. 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में एक और हादसा, क‍िलाघाट के पास पलटी नाव; NDRF की टीम ने लगाई छलांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close