विज्ञापन

IAS Tina Dabi: नए साल में टीना डाबी को मिली 'डबल खुशखबरी', भजनलाल सरकार से मिला प्रमोशन का तोहफा

IAS Tina Dabi News: नए साल पर राज्य सरकार ने 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस को पदोन्नत किया है. इस लिस्ट में टीना डाबी को भजनलाल सरकार ने डबल खुशखबरी दी है

IAS Tina Dabi: नए साल में टीना डाबी को मिली 'डबल खुशखबरी', भजनलाल सरकार से मिला प्रमोशन का तोहफा
IAS Ria Dabi and Tina Dabi

IAS Dabi Sister News: नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों को पदोन्नति दी गई है. राज्य सरकार ने 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस को पदोन्नत (Promotiom) किया है. यह आदेश 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. इसमें डाबी बहनों (Dabi Sister) की चर्चा ज्यादा हो रही है. क्योंकि अपने तीखे फैसलों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली टीना डाबी को भजनलाल सरकार ने डबल खुशखबरी दी है. दरअसल बाडमेर कलेक्टर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के साथ ही उनकी छोटी बहन रिया डाबी (IAS Ria Dabi)को भी प्रमोशन मिला है.

डाबी सिस्टर को मिला प्रमोशन का तोहफा

इस लिस्ट में डाबी बहनों का नाम भी शामिल है. बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी को राज्य सरकार की ओर से दोनों बहनों को एक साथ पदोन्नति मिली है. टीना डाबी 2016 और उनकी बहन रिया डाबी 2021 बैच की IAS हैं. बड़ी बहन टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल और रिया को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में पदोन्नत किया गया है. इस प्रमोशन के बाद से दोनों बहनों का वेतनमान बढ़ जाएगा.

बाडमेर की कलेक्टर है टीना डाबी

 बता दें कि पिछले कुछ महीनों से टीना डाबी बाड़मेर जिले में तबादले के बाद से चर्चा में हैं.  शहर की सुरक्षा, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा चलाए गए 'मरु उड़ान' जैसे अभियानों को खूब सराहना मिल रही है. वहीं  छोटी बहन रिया डाबी की पहली पोस्टिंग अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हुई थी. उसके बाद दूसरी पोस्टिंग उदयपुर के गिरवा में एसडीएम के पद पर तैनात हैं.

आईएएस अधिकारी का वेतन कब बढ़ता है?

मिली जानकारी के अनुसार एक आईएएस अधिकारी का वेतन उसके अनुभव और पद के हिसाब से बढ़ता है. इनका शुरुआती वेतन 56,100 रुपये प्रति माह होता है. 5 से 8 साल बाद वेतन बढ़कर 67,700 रुपये हो जाता है. 9 साल बाद वेतन 78,800 रुपये हो जाता है. 13 साल की सेवा के बाद वेतन 1,18,500 रुपये हो जाता है. 16 से 24 साल की सेवा के दौरान वेतन 1,44,200 रुपये हो जाता है. 25 से 30 साल की सेवा के बाद वेतन 1,82,200 रुपये हो जाता है. 37 साल की सेवा पूरी करने के बाद वेतन 2,50,000 रुपये हो जाता है.

य़ह भी पढ़ें: New year 2025: नए साल की पहली सुबह राजस्थान के मंदिरों में उमड़ी भीड़, CM ने किये गिरिराज महाराज के दर्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close