विज्ञापन

राजस्थान विद्युत निगम में टेक्नीशियन के लिए अब 2163 पदों पर भर्ती, 10 सितंबर से फिर शुरू होगा आवेदन

विद्युत निगम में टेक्नीशिन की भर्ती के लिए पहले 216 रिक्तियां निकाली गई थी. जिसमें अब 1947 रिक्तियों को सम्मिलित करते हुए कुल 2163 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है.

राजस्थान विद्युत निगम में टेक्नीशियन के लिए अब 2163 पदों पर भर्ती, 10 सितंबर से फिर शुरू होगा आवेदन

Rajasthan Technician Recruitment: राजस्थान के विद्युत निगमों (उत्पादन निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम) में टेक्नीशियन-तृतीय (आईटीआई)/ ऑपरेटर-तृतीय (आईटीआई)/ प्लांट अटेंडेन्ट-तृतीय (आईटीआई) के लिए भर्ती निकाली गई है. इसके लिए कुल 2163 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से 10 सितम्बर 2025 से आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितम्बर 2025 होगी.

पदों को बढ़ाया गया 

पूर्व में विज्ञापित 216 रिक्तियों में जोड़े गए 1947 रिक्तियों को सम्मिलित करते हुए कुल 2163 रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया के प्रथम चरण में पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को संशोधन एवं अतिरिक्त जानकारी भरने का अवसर 01 अगस्त, 2025 से 10 अगस्त, 2025 तक दिया गया था. अब इस प्रक्रिया के द्वितीय चरण में अन्य सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया था.

किस निगम के लिए कितना भर्ती

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है. युवाओं को रोजगार देने एवं विद्युत निगमों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए तकनीशियन-तृतीय के पदों में 1947 पदों की वृद्धि की गई है. पूर्व में विज्ञापित 216 रिक्तियों में 10 गुणा की वृद्धि कर अब कुल 2163 पदों पर भर्ती की जा रही है. उन्होने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के 150, जयपुर विद्युत वितरण निगम के 603, अजमेर विद्युत वितरण निगम के 498 एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम के 912 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से प्रारम्भ करते हुए लिंक सक्रिय कर दिये जायेंगे.

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर 2025 को शाम 5 बजे से पूर्व निम्न में से किसी भी वेबसाईट पर दिये गये लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं -

  • https://energy.rajasthan.gov.in                        
  • https://energy.rajasthan.gov.in/rrvun
  • https://energy.rajasthan.gov.in/rrvpn 
  • https://energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
  • https://energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl 
  • https://energy.rajasthan.gov.in/avvnl

आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को उपरोक्त वेबसाईट से जुड़े रहने की सलाह दी गई है. भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अभ्यर्थियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु कार्यालय समय में हेल्पलाइन डेस्क 9414056655 की सुविधा भी उपलब्ध है.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा आयुष इलाज के लिए इंश्योरेंस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close