विज्ञापन

नर्स‍िंग अध‍िकारी जयपुर सेंट्रल जेल में कैद‍ियों को देता था नशे वाली दवाएं, कॉल रिकॉर्ड से खुला राज 

आरोपी नर्स‍िंग अध‍िकारी जयपुर सेंट्रल जेल में तैनात था. पुल‍िस ने आरोपी को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया.

नर्स‍िंग अध‍िकारी जयपुर सेंट्रल जेल में कैद‍ियों को देता था नशे वाली दवाएं, कॉल रिकॉर्ड से खुला राज 
फाइल फोटो.

जयपुर सेंट्रल जेल में तैनात एक नर्सिंग अधिकारी को कैदियों को नशे वाली दवाओं की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अनुसार आरोपी अधिकारी राजकुमार (35) को कैदी गोगराज गढ़वाल के साथ गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गोगराज वर्तमान में पॉक्सो मामले में सेंट्रल जेल में बंद है.

तीन को पहले किया था गिरफ्तार  

पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब भांकरोटा पुलिस ने 24 सितंबर को तीन लोगों अभिराज सिंह, संपत सिंह और अंकुश अग्रवाल को नशे वाली दवाओं की खेप के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से बरामद डिब्बे में 86 पैकेट में 37,000 से ज़्यादा कैप्सूल थे.

कॉल रिकॉर्ड से खुला राज 

गिरफ्तारी के बाद जांच बिंदायका पुलिस थाने को सौंप दी गई. तीनों को पूछताछ के लिए ‘पेशी वारंट' पर रिमांड पर लिया गया और आपूर्ति नेटवर्क की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई. आरोपी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि अंकुश अग्रवाल और कैदी गोगराज गढ़वाल के बीच लगातार बातचीत होती थी.

भनक लगते ही आरोपी फरार 

सोमवार को गोगराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि जेल के अंदर उसे नर्सिंग अधिकारी राजकुमार द्वारा ‘ड्रग्स' की आपूर्ति की जाती थी. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही राजकुमार फरार हो गया, लेकिन बाद में मंगलवार को चूरू जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उसके पैतृक गांव कामां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव का इतना बुरा हाल कि थैले में ले जाना पड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close