विज्ञापन

महाकुंभ में जानें का सफर होगा आसान, राजस्थान वासियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल

प्रयागराज में आयोजित हो रहे भव्य-दिव्य महाकुंभ में पहुंचना आसान होगा. राजस्थान वासियों का प्रयागराज पहुंचने का सफर आसान हो सके, इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इसकी शुरुआत उदयपुर से होगी. 

महाकुंभ में जानें का सफर होगा आसान, राजस्थान वासियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से राजस्थान वासियों के लिए दो स्पेशल ट्रेनें शुरु की जा रही हैं, ताकि प्रदेशवासी प्रयागराज महाकुंभ में सरलता से पहुंच सकें. इन ट्रेनों में ज्यादा से ज्यादा बड़े शहरों को कवर किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले 2025 के लिए गाड़ी संख्या 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल, रेलसेवा वाया गांधीनगर जिसके 3 ट्रिप होंगे. वहीं, गाड़ी संख्या 09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा जिसके 1 ट्रिप का संचालन किया जा रहा है. 

इस रूट्स से प्रयागराज पहुंचेगी ट्रेन

तीन ट्रिप में चलने वाली साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा का फायदा राजस्थान के लोगों के साथ गुजरात के लोगों को भी मिलेगा. जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 19, 23 और 26 जनवरी को चलेगी. साबरमती से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 20, 24 और 27 जनवरी को बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 1.25 बजे साबरमती पहुंचेगी. ट्रेन का कई बड़े शहरों पर ठहराव होगा जिसमें गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर है. ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे.

उदयपुर से शुरू होकर धनबाद जाएगी ये ट्रेन

गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी स्टेशन से शुरू होगी. यह 19 जनवरी को 13 बजे यानी दोपहर 1 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे पहुंचेगी. 15 मिनट ठहराव के बाद अगले दिन 21 यानी रात 9 बजे धनबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा धनबाद से 21 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 1.30 बजे और उदयपुर सुबह 9.40 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन का उदयपुर के रामप्रताप स्टेशन, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमोह स्टेशनों पर ठहराव होगा. इसमें 24 डिब्बे होंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे.

ये भी पढ़ें- IITian Baba News: हर्षा रिछारिया के बाद IITian बाबा ने भी क्यों छोड़ा महाकुंभ, जानें पूरा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close