विज्ञापन

जोधपुर तक पहुंचा पाकिस्तानी गुब्बारा, खेत में मिलने से ग्रामीणों ने कहा- एजेंसी को समझना चाहिए यह खेल

अब तक गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. लेकिन बॉर्डर से इतनी दूर पाकिस्तानी गुब्बारे के यहां तक पहुंचने से लोगों में कई सवाल और दहशत है.

जोधपुर तक पहुंचा पाकिस्तानी गुब्बारा, खेत में मिलने से ग्रामीणों ने कहा- एजेंसी को समझना चाहिए यह खेल

Rajasthan News: राजस्थान में लंबी सीमा पाकिस्तान बॉर्डर से लगती है. ऐसे में कई बार घुसपैठिये पकड़े गए हैं. वहीं सीमा पर तस्करी काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं बॉर्डर इलाके में पाकिस्तान की ओर से आने वाले कई बार गुब्बारे भेजे जाते हैं. हालांकि यह गुब्बारे क्यों भेजे जाते हैं, इस पर अब तक किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया. जैसलमेर और श्रीगंगानगर बॉर्डर के बेहद करीब है जहां पाकिस्तान की ओर से भेजे गए गुब्बारे मिलते रहते हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब यह गुब्बारा जोधपुर तक पहुंच चुका है.

इलाके में फैल गई सनसनी

जोधपुर के शेरगढ़ में सोमवार (13 अक्टूबर) को एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा पाया गया. इस गुब्बारे को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह गुब्बारा भूंगरा गांव के राजस्व गांव देवगढ़ में मिला है. गुब्बारा गंगाराम के खेद में खेजड़ी से लटकता हुआ मिला. इसके बाद इसकी सूचना सरपंच को दी गई. वहीं सरपंच ने पुलिस तक इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि अब तक गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. लेकिन बॉर्डर से इतनी दूर पाकिस्तानी गुब्बारे के यहां तक पहुंचने से लोगों में कई सवाल और दहशत है.

खेत मालिक ने पूछा एजेंसी की नजर क्यों नहीं पड़ी

खेत मालिक ने बताया कि जैसलमेर की तरफ से यह गुब्बारा आया था. लेकिन सीमा के इतनी दूर तक अंदर आने पर किसी भी एजेंसी की नजर नहीं पड़ना यह एक बड़ी कमी है. पड़ोसी दुश्मन देश में इस तरह के गुब्बारे भेज कर समय-समय पर वह रेकी करता रहता है कि किस तरह से भारत को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. भले ही या गुब्बारा शेरगढ़ तक आ गया हो लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान की क्या साजिश है इसको सुरक्षा एजेंसी को समझने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ेंः Jaipur News: अग्निवीर भीमसिंह शेखावत का 70 दिन बाद मिला शव, उत्तराखंड के धराली में हुए थे लापता 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close