विज्ञापन

अगले साल प्रमोशन की थी तैयारी, घूसखोरी में बुरे फंसे दोनों हेड कांस्टेबल, 2 अन्य साथियों के साथ फरार

जोधपुर के तस्कर को पाली में बूसी-सोमेसर के बीच पुलिस ने पकड़ा. इस दौरान मौजूद 4 पुलिसकर्मियों ने रिश्वत लेकर उसे छोड़ दिया था. तभी कुछ दूरी पर पाली के पणिहारी चौराहे पर फिर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया और उसने पूरी बात बता दी.

अगले साल प्रमोशन की थी तैयारी, घूसखोरी में बुरे फंसे दोनों हेड कांस्टेबल, 2 अन्य साथियों के साथ फरार
दोनों हेडकांस्टेबल एक साल बाद एएसआई बनने वाले थे.

4 policemen dismissed on accepting bribes from a smuggler: राजस्थान के पाली जिले में 4 घूसखोर पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. तस्कर से रिश्वत लेने के मामले में पुलिस प्रशासन ने एक्शन लिया है. फिलहाल चारों पुलिसकर्मी फरार है. मामला 2 लाख रुपए की डील से जुड़ा है. आरोप है कि डोडा तस्कर को छोड़ने की एवज में घूस ली गई. लेकिन सरदार थाना पुलिस ने तस्कर को पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद तस्कर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि अभी तो दो लाख की डील हुई तो पकड़ क्यों रह रहे हो. तब सीआई ने एसपी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद जांच बैठी, जिसमें दोषी पाए जाने पर एसपी ने चारों कॉन्स्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया.

18 दिसंबर को पकड़ी थी कार, रिश्वत लेकर छोड़ा

दरअसल, 18 दिसंबर को बूसी-सोमेसर के बीच डोडा पोस्त से भरी कार के साथ तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया था. लेकिन तभी उससे रिश्वत ली और मामला रफा-दफा कर दिया गया. अब इसी मामले में विभागीय जांच में चारों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं.

देसूरी थाने के हेड कांस्टेबल सोहनलाल और सादड़ी थाने के हेड कांस्टेबल रामकेश के अलावा देसूरी कांस्टेबल बंशीलाल और सादड़ी के सिपाही नंशूराम को एसपी आदर्श सिधू ने बर्खास्त कर दिया. दोनों हेडकांस्टेबल एक साल बाद एएसआई बनने वाले थे.

पुलिसकर्मियों के परिचित ने लिए रिश्वत के पैसे

कुछ ही देर बाद नाकाबंदी के दौरान पाली के पणिहारी चौराहे पर वह फिर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया. आरोपी धीरेंद्र को सदर थाना प्रभारी ने पकड़ा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले उसे पुलिसकर्मियों को दो लाख की डील की थी. आरोपी ने भदवासिया पुलिया के पास बेयरिंग की दुकान पर पुलिसकर्मियों के परिचित को 2 लाख रुपए दिए थे. अब इन चारों फरार पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी है. 

यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं में एक और खूनी खेल की थी तैयारी, वीरेंद्र गोठड़ी ने भेजे थे 10 गुर्गे, 6 गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close