राजस्थान में दर्दनाक हादसा, आग में जिंदा जल गया 5 महीने का बच्चा; खेत में गए थे मां-बाप

झोपड़ी में जैसे ही आग लगी तो पांच वर्षीय रुद्राक्ष भागकर पास के खेत में काम करने वाले लोगों के पास पहुंचा और आग के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग में जिंदा जल गया 5 महीने का बच्चा

Rajasthan News: राजस्थान के पाली में शनिवार को दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पर झोपड़ी में आग लगने से एक पांच महीने का बच्चा जिंदा चल गया. जबकि 5 वर्षीय बड़े भाई ने दौड़कर अपनी जान बचाई. जिस समय झोपड़ी में आग लगी. उस समय माता-पिता खेत में काम करने गए थे. वहीं, 5 महीने का मासूम घर में सो रहा था और उसके पास उसका बड़ा भाई था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

दोपहर में लगी झोपड़ी में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, बाली के नाना थाना क्षेत्र में शनिवार (22 मार्च) को करीब एक बजे झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी में आग की सूचना पर पुलिस पहुंची. हालांकि, इससे पहले ग्रामीणों ने आग को बुझा दिया, लेकिन आग में जलने की वजह से एक 5 महीने के बच्चे मनोज की मौत हो गई. 

Advertisement

बड़े भाई के पास था मासूम

नाना थाना प्रभारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि जिस समय झोपड़ी में आग लगी, उस वक्त बच्चे के माता-पिता खेत में काम पर गए हुए थे. खेत और घर के बीच पहाड़ी है. ऐसे में हर रोज की तरह आज भी वह अपने 5 महीने के बच्चे को घर पर छोड़कर गए थे. उसके पास उसका 5 साल का बड़ा भाई रुद्राक्ष था. 

Advertisement

कैसे लगी, जांच जारी

झोपड़ी में जैसे ही आग लगी तो पांच वर्षीय रुद्राक्ष भागकर पास के खेत में काम करने वाले लोगों के पास पहुंचा और आग के बारे में बताया. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते और आगे को बुझाते, उससे पहले 5 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो चुकी. झोपड़ी में आग कैसे लगी, अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान: डेढ़ साल पहले शादी, आए दिन झगड़ा... पति की जीभ काटने वाली पत्नी पर केस

अरब देश में शरण लेने की फिराक, गूगल से भारत में घुसपैठ का सीखा तरीका; पाकिस्तानी महिला पर बड़ा खुलासा