
Rajasthan News: झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में झगड़ के दौरान गुस्से में पति का जीभ काटने वाली महिला के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर लिया. शनिवार को पुलिस ने इसके बारे में जानकारी दी. महिला रवीना सैन की डेढ़ साल पहले कन्हैयालाल के सैन के साथ शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार, दंपति के बीच सामंजस्य नहीं था. इसी के चलते दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. फिलहाल घायल कन्हैयाल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
सहायक उपनिरीक्षक बृजराज सिंह के अनुसार, बकानी कस्बे के कन्हैयालाल सैन (25) और पास के सुनेल गांव की रवीना सैन (23) की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. बृहस्पतिवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुस्से में महिला ने कन्हैयालाल की जीभ का एक हिस्सा काट लिया.
मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
एएसआई ने बताया कि परिवार के सदस्य कन्हैयालाल को स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. परिवार के सदस्यों के अनुसार, डॉक्टरों ने जीभ के उस हिस्से को सिल दिया है.
महिला ने खुद को कमरे में किया बंद
घटना के बाद रवीना ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और दरांती से अपनी कलाई काटने की कोशिश की, लेकिन परिवार के सदस्यों ने रोक लिया. उन्होंने बताया कि कन्हैयालाल के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पीड़ित का उपचार किया जा रहा है और उसके बयान अभी दर्ज किया जाना है.
यह भी पढे़ं-
'रेगिस्तान' का ऐसा गांव, जहां 10 फीट की गहराई पर मिलता मीठा पानी; ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग