
Rajasthan News: सीमा पार करके भारत आई पाकिस्तान की हमायरा को वापस पुशबैक करने के लिए शनिवार को फ्लैग मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में पाक रेंजर्स को पाकिस्तानी महिला हमायरा के बारे में सूचना दी गई. अब कल सुरक्षा एजेंसियों के उच्चाधिकारियों के साथ पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग हो सकती है. इसके बाद हमायरा को लेकर फैसला लिया जाएगा. जांच एजेंसियों की पूछताछ में पता चला कि हमायरा ने गूगल पर भारत जाने के कई तरीके देखे थे. इसके बाद बॉर्डर क्रॉस करके भारतीय सीमा में दाखिल हुई.
कल फिर होगी फ्लैग मीटिंग
जानकारी के मुताबिक, फ्लैग मीटिंग के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स को भारतीय सीमा में पाकिस्तानी महिला के अनाधिकृत रूप से घुसने के बारे में जानकारी दी गई. हालांकि, पाक रेंजर्स के साथ हुई फ्लैग मीटिंग में किसी भी तरह का कोई निर्णय नहीं हुआ. अब रविवार को एक बार फिर से फ्लैग मीटिंग होने की जानकारी सामने आ रही है.
हमायरा के पति ने नहीं दिए कागज
उधर हमायरा अब भी पाकिस्तान वापस लौटने के लिए तैयार नहीं है. घरेलू हिंसा से परेशान हमायरा अब अपना बाकी का जींवन भारत में ही बिताना चाह रही है. हमायरा के माता पिता कराची में रहते हैं और उसका सुसराल कराची में है. हमायरा के पति वसीम बलूचिस्तान में एक दुकान करते हैं. घरेलू हिंसा से परेशान होकर हमायरा अपने बच्चों को छोड़कर अरब देशों में शरण लेने की फिराक में थी, लेकिन हमायरा के पति ने उसको कागजात नहीं दिए.
इंटरनेट पर देखे भारत में घुसपैठ के तरीके
इसके बाद वह अपने माता पिता के पास आकर कराची में रहने लगी और इंटरनेट पर भारत जाने के कई तरीके देखे. इस दौरान वह कराची से चलकर पाकिस्तान के बहावलपुर आ गई और वहां से रात के समय पैदल चलकर सीमा के समीप एक मजार पर आकर बैठ गई और दिन निकलने का इंतजार करने लगी. सुबह के समय भारतीय सीमा में आ बैठी. जिसके बाद भारतीय सीमा में आने के बाद हमायरा को बीएसएफ ने अपनी हिरासत में लिया.
यह भी पढे़ं- Rajasthan: इंडो-पाक बॉर्डर पर पकड़ी गई महिला को वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी! JIC पूछताछ हुई पूरी