रियासत काल से चली आ रही अनोखी परंपरा, माली समाज के अर्धनग्न प्रदर्शन देखने को सड़कों पर उमड़ी भीड़

रियासत काल से ही चली आ रही इस गैर के अश्लील प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला-पुरूष पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माली समाज का प्रदर्शन

Rajasthan News: राजस्थान में अर्धनग्न मूसल गैर के अश्लील प्रदर्शन को देखने के लिए पूरा रास्ता जाम हो गया. इस यात्रा को देखने के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाएं उमड़ पड़ीं. यह दृश्य पाली सादड़ी में शुक्रवार को देखने को मिला. जहां सगरवंशी माली समाज की अर्धनग्न गैर, मूसल गैर निकली. रियासत काल से ही चली आ रही इस इस गैर के अश्लील प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला-पुरूष पहुंचे, इस दौरान सारे रास्ते जाम रहें.

चौराहे पर नाच-गाना के साथ किया हुड़दंग

नाईवाड़े से शाम चार बजे मादल की थाप पर नाचते हुए गैर आकरीया चौराहे में पहुंची. जहां नृतकों ने मदिरा में मदमस्त होकर मूसल दिखाकर अश्लील हरकतें की. इसी के साथ नृतकों ने इन हरकतों के बाद अपने परिचितों से पैसे भी लिए. इस दौरान मूसल से बचने के लिए लोग इधर से उधर भागते रहे और हुड़दंग मचता रहा.

Advertisement

जुलूस देखने के लिए उत्साहित महिलाएं

गैर जूलूस के साथ हजारों लोगों की भीड़ चल रही थी और दर्शक महिलाओं की तादाद पुरुषों से भी ज्यादा थी. गैर जुलूस देखने को महिलाएं आतुर दिखी. इस दौरान आकरीया से गुजरने वाले सारे रास्ते जाम हो गए. बाद में यह गैर गांछवाड़ा पुल से होकर नदी के रास्ते गंतव्य को लौट गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- उदयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठवले, बोले- औरंगजेब का कब्रिस्तान हटाना ठीक नहीं; छत्रपति शिवाजी का बनाए बड़ा स्मारक

Advertisement

अजमेर के बाद बारां में नगर परिषद की गुंडागर्दी, बिना नोटिस मकान तोड़ने की धमकी; अधिकारी बोला-'नेता गिरी बन्द कर और मकान खाली कर दे'

Topics mentioned in this article