
Rajasthan News: राजस्थान के केंद्रीय मंत्री रामदास अठवले शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नागपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नागपुर में जिस तरह से घटना घटी उसके बाद इस घटना में लिफ्त लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस लगाया गया है.
मंत्री ने कहा कि फिलहाल नागपुर में शांति है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो औरंगजेब की कब्रिस्तान को हटाने की मांग हो रही है. मेरी पार्टी भूमिका यह है कि कब्रिस्तान को हटाने की मांग ठीक नहीं है.
छत्रपति शिवाजी का बने बहुत बड़ा मेमोरियल
मंत्री ने कहा की छावा फिल्म देखने के बाद लोगों में औरंगजेब को लेकर काफी रोस है. मंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का एक बहुत बड़ा मेमोरियल बनाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि धर्म विशेष को भी औरंगजेब से अपना नाता नहीं जोड़ना चाहिए.
मंत्री ने कहा कि 500 साल में कभी कब्रिस्तान हटाने की मांग उठी नहीं लेकिन फिल्म देखने से लोगों में काफी आक्रोश था. मैं आक्रोश करने वाले लोगों से भी निवेदन करूंगा कब्रिस्तान हटाने के बजाय मेमोरियल बनाने के लिए अभियान चलाना चाहिए.
'कानून से ऊपर कोई नहीं होता'
इस दौरान मंत्री ने दिशा सालियान मामले को लेकर कहां कि पहले पुलिस ने आत्महत्या हुई है, इस तरह की रिपोर्ट दर्ज की थी. लेकिन अभी उनके माता-पिता ने पुलिस में एक अर्जी दी है. इस पूरे मामले को लेकर उनके पिता ने तीन नाम पुलिस को दी है.
जिसमें आदित्य ठाकरे का नाम भी है. मंत्री ने कहा कि इस पर मामले को लेकर पुलिस जांच करें और मुझे लगता है कि इस पूरे मामले की इंक्वारी हो और जो भी दोषी हो उनके ऊपर कार्रवाई होनी. मंत्री ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- 5 लाख के रिश्वत केस में पूर्व IAS को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, ACB नहीं पेश कर पाई सबूत