विज्ञापन

Rajasthan: पार्लर संचालक ने हाथ की नस काटकर दी जान, मेकअप आर्ट‍िस्ट ने कराया था रेप का केस

Rajasthan: सदर पुल‍िस को मौके से पांच पेज का सुसाइड नोट म‍िला. कोतवाली के एएसआई सह‍ित कईयों पर अपनी मौत का जिम्‍मेदार बताया है.

Rajasthan: पार्लर संचालक ने हाथ की नस काटकर दी जान, मेकअप आर्ट‍िस्ट ने कराया था रेप का केस
पार्लर संचालक के सुसाइड के बाद थाने पहुंचे परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Rajasthan: झुंझुनूं में रेप का मामला दर्ज होने पर पार्लर संचालक यूनुस अली ने सुसाइड कर लिया. उसने 5 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने केस दर्ज करवाने वाली लड़की, उसकी मां के अलावा कोतवाली के एएसआई और एक अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है. आरोप लगाया क‍ि मेकअप आर्टिस्‍ट उसकी मां और एएसआई ने साज‍िश करके रेप का झूठा मुकदमा ल‍िखवा द‍िया. इसकी वजह से वजह तनाव में चल रहा था.

लेडीज और जेंट्स पार्लर खोला था 

यूनुस अली खान (55) ने झुंझुनूं के बाकरा मोड़ पर एक साल पहले लेडीज और जेंट्स पार्लर खोला था. वह भारू पंचायत के फरीद खां की ढाणी का रहने वाला था. पार्लर में एक लड़की बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम करती थी. इस लड़की ने दो-चार रोज पहले यूनुस अली खान के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर रेप करने का केस कोतवाली में दर्ज करवाया था. जिसके बाद से यूनुस अली खान तनाव में था. कल शाम को वह घर में अपनी आंखों का ईलाज करवाने के लिए जाने की बोलकर निकला था, जो वापस नहीं लौटा.

सुसाइड नोट में एएसआई और कांस्टेबल का जिक्र 

सोमवार सुबह बायपास पर सिरियासर मोड़ के पास यूनुस अली खान का शव मिला, जिस पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया. संभावना है कि इसी चाकू से यूनुस अली खान ने अपने हाथों की नस काटकर जान दी है. मौके से पुलिस को एक पांच पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने अपनी आत्महत्या के पीछे रेप का केस दर्ज करवाने वाली लड़की, उसकी मां के अलावा कोतवाली थाने के एएसआई और झुंझुनूं पुलिस के ही एक कांस्टेबल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

सदर सीआई मांगीलाल ने बताया कि फिलहाल रेप का केस दर्ज करवाने वाली लड़की और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर के एसपी की ट्रांसफर के बाद अनोखी विदाई, भावुक हुए IPS अफसर मृदुल कछावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close