विज्ञापन

भरतपुर के एसपी की ट्रांसफर के बाद अनोखी विदाई, भावुक हुए IPS अफसर मृदुल कछावा

पुलिसकर्मियों और अफसरों ने ढोल-नगाड़े के साथ जुलूस निकाला और भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा को घोड़े पर बैठाया. विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ खुद एसपी मृदुल भी भावुक हो गए.

भरतपुर के एसपी की ट्रांसफर के बाद अनोखी विदाई, भावुक हुए IPS अफसर मृदुल कछावा
विदाई के वक्त भावुक हुए भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा

Rajasthan News: राजस्थान में बीते शनिवार (19 जुलाई) को बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. जिसके के बाद कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल गए. आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट में भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुला कछावा का भी नाम शामिल है. आईपीएस अधिकारी मृदुल को नागौर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. सोमवार को भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को पुलिसकर्मियों ने विदाई दी. जोकि काफी अनोखी रही.

ऑफिस से आवास तक निकाला जुलूस

पुलिसकर्मियों और अफसरों ने ढोल-नगाड़े के साथ जुलूस निकाला और भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा को घोड़े पर बैठाया. इसके बाद एसपी को साफा बंधा गया और पुष्पगुच्छ भेंट कर माला पहनाई और फिर जिप्सी में बिठाकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसपी कार्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में एसपी को उनके आवास तक छोड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

विदाई समारोह में भावुक हुए एसपी कछावा

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मृदुल को विदाई देते वक्त पुलिस के बैंड ने शानदार स्वर लहरियों के साथ विदाई दी. लोगों ने उन्हें माला पहना कर उनका अभिनंदन किया. इस दौरान विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ खुद एसपी मृदुल भी भावुक हो गए.

बता दें कि 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी मृदुल कछावा नागौर के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. वहीं, 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी दिंगत आनंद को भरतपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. दिंगत आनंद इससे पहले जयपुर शहर (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में 91 IPS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी बदले; देखें लिस्ट

Transfer List: सीएम सिक्योरिटी आईजी को हटाया, देर रात बदले 7 रेंज के IG, पुलिस से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक बड़ा बदलाव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close