विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

फलोदी में युवक की बेरहमी से पिटाई, हाथ-पैर बांध पिलाई पेशाब; मरा समझ फेंक कर फरार

पीड़ित और आरोपियों के परिवार में आटा साटा प्रथा के अंतर्गत आपस में रिश्ता हुआ था, लेकिन किसी कारणवश रिश्ता टूट गया. इसके बाद भी पीड़ित का उस लड़की से संपर्क बना रहा और उससे बातचीत करने पर लड़की के घर वाले नाराज थे.

फलोदी में युवक की बेरहमी से पिटाई, हाथ-पैर बांध पिलाई पेशाब; मरा समझ फेंक कर फरार

Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर में युवक की डंपर से उल्टा लटका कर पिटाई के बाद फलोदी में एक युवक को कपड़े उतारकर बेरहमी से मारपीट गई है. युवक के पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, लड़की से बातचीत करने को लेकर युवक की पिटाई की गई है. आरोप है कि युवक को किडनैप करके सुनसान रेतीले इलाके में ले गए. वहां पर उसके कपड़े उतारे और हाथ पैर बांधकर जबरन पेशाब भी पिलाई गई. 

पेशाब पिलाकर यातना देने का आरोप

दरअसल, पीड़ित युवक राजाराम के भाई अशोक बिश्नोई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि उसके भाई राजाराम का अपहरण कर ना सिर्फ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उसे पेशाब पिलाकर अमानवीय यातनाएं दी गई और आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर लोगों में दहशत फैलाने के लिए वायरल भी किया है. 

पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार, 23 मई की रात करीब 11:00 बजे राजाराम अपनी मोटरसाइकिल से जोधपुर से लक्ष्मणनगर घर लौट रहा था. लखोटा सरहद के भारतमाला पुलिया के पास पहले से इंतजार कर रहे श्रवण राम और उनके तीन साथियों ने राजाराम को घेर लिया और उसे जबरन कार में डालकर शिवनगर मतोड़ा के सुनसान रेतीले इलाके में लेकर गये.

वहां राजाराम के कपड़े उतरवा कर उसे निर्वस्त्र किया गया और उसके हाथ बांध दिए और फिर उसे जबरन पेशाब पिलाया गया.  उसके बाद लोहे की रॉड और चमड़े के पट्टों से कई घंटे तक बुरी तरह मारपीट की.

रहम की भीख मांगता रहा युवक

इस दौरान राजाराम हाथ जोड़कर रहम की भीख भी मांगता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी. एक अन्य शख्स राजाराम की पिटाई का वीडियो भी बनाया, जो अब सामने आया है. रात भर की यातना के बाद सुबह 4:00 बजे आरोपी राजाराम को कृष्णा नगर सरहद में एक पानी की टंकी के पास में मृत समझ कर उसे व उसकी मोटर साइकिल को फेंक कर फरार हो गए. युवक का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आटा-साटा में तय हुआ था रिश्ता

युवक की पिटाई पर मतोड़ा थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि रविवार को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि पीड़ित और आरोपियों के परिवार में आटा साटा प्रथा के अंतर्गत आपस में रिश्ता हुआ था, लेकिन किसी कारणवश रिश्ता टूट गया.

इसके बाद भी पीड़ित का उस लड़की से संपर्क बना रहा और उससे बातचीत करने पर लड़की के घर वाले नाराज थे. घटना से पहले पीड़ित को इस लड़की की मोबाइल से कॉल किया गया था, लेकिन लड़की की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close