विज्ञापन

पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब- दुनिया के किसी देश ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा

पीएम मोदी ने कहा हमें गर्व है कि आतंकियों को वह सजा दी कि आज भी आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी हुई है. सेना की सफलता की भारत के उस पक्ष को देश के सामने रखने आया हूं.

पीएम मोदी का विपक्ष को जवाब- दुनिया के किसी देश ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा

PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चल रहे बहस पर विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि मैं भारत का पक्ष रखने आया हूं. लेकिन जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिख रही है. यह संसद का विजयोत्सव का सत्र है. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल विदेश से ही कहा था कि मेरा संकल्प है हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. मैंने यह सार्वजनिक रूप से कहा कि सजा उनके आतंकियों को भी होगी और कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. देश वापस आने के बाद मैंने बैठक की और कहा कि आतंकियों को सजा देना राष्ट्रीय संकल्प होगा. सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई. यह भी कहा गया कि सेना तय करे कब कहां और कैसे सजा दी जाए.

पीएम मोदी ने कहा हमें गर्व है कि आतंकियों को वह सजा दी कि आज भी आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी हुई है. सेना की सफलता की भारत के उस पक्ष को देश के सामने रखने आया हूं.

पीएम मोदी ने कहा हमें गर्व है कि आतंकियों को वह सजा दी कि आज भी आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी हुई है. सेना की सफलता की भारत के उस पक्ष को देश के सामने रखने आया हूं.

दुनिया ने देख लिया की हमारा दायरा कितना बड़ा है, ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया कि भारत में आतंकी हमले की उसके आकाओं को और पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. ऑपरेशन सिंदूर से स्पष्ट होता है कि भारत में तीन सूत्र तय किये हैं. अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अपने शर्तों पर जवाब देंगे. दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा. और तीसरा हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आंतकी आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.

पीएम मोदी ने विदेश नीति को लेकर और दुनिया के समर्थन को लेकर कहा, संयुक्त राष्ट्र 193 देश में केवल 3 देश पाकिस्तान के समर्थन में जवाब दिया. दुनिया के सभी देशों ने भारत को समर्थन दिया. दुनिया का समर्थन तो मिला लेकिन ये दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला.

22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद ही कांग्रेस उछल रहे थे, और कहना शुरू कर दिया कहां गया 56 इंच की छाती, कहां गया मोदी... मोदी तो फेल हो गया. उन्हें 26 निर्दोष लोगों की हत्या में राजनीति दिख रही थी. अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए मुझपर निशाना साध रहे थे. लेकिन उनकी ये बयानबाजी देश की सुरक्षाबलों का मनोबल गिरा रहा था. कांग्रेस के कुछ नेताओं को भारत की सेना पर भरोसा नहीं है. इसलिए लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं. 

10 मई को भारत में ऑपरेशन सिंदूर के एक्शन को रोकने की घोषणा हुई. इसको लेकर यहां भांति-भांति की बात कही गई. यह वहीं प्रोपेगेंडा है जो सीमापार से फैलाया गया है. कुछ लोग सेना द्वारा दिये गए तथ्यों की बजाय पाकिस्तान के झूठ प्रचार को बढ़ा रहे थे. जबकि भारत का रुख स्पष्ट था. 

पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हुए कहा कि हमने तय किया था आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को नष्ट करेंगे. उस एक रात के ऑपरेशन में सेना ने सूर्योदय होते-होते पूरा काम किया. जब बालाकोट स्ट्राइक किया तो यह तय किया गया कि आतंकी की ट्रेनिंग सेंटर को तबाह करेंगे, और काम किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के समय भी लक्ष्य तय किया गया कि ईपी सेंटर को तबाह करेंगे. हमने उनके नाभी पर हमला किया. पहलगाम के आतंकियों को जहां से फंडिंग, ट्रेनिंग मिलता था वहां हमला किया.

पीएम मोदी ने कहा, दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा. उसी दौरान 9 मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने बात करने की कोशिश, लेकिन सेना के साथ बैठक चल रही थी तो उठा नहीं सका, बाद में बात हुई तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मेरा जवाब था अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. हम गोली का जवाब गोले से देंगे. हमने 9 मई की रात और 10 मई की सुबह तक पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस नहस कर दिया. यही हमारा पाकिस्तान को जवाब था.

अब पाकिस्तान भी समझ गया है कि भारत का जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है. उसे यह भी पता है कि भविष्य में नौबत आई तो भारत कुछ भी कर सकता है. 

पीएम मोदी ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान आगे गलती की तो उसे जवाब दिया जाएगा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close